scorecardresearch
 

Dreame X40 Ultra रोबोट वैक्यूम भारत में लॉन्च, इतने रुपये है कीमत, सेल में मिलेगा डिस्काउंट

Dreame X40 Ultra price In India: ग्लोबल ब्रांड Dreame ने भारतीय बाजार में अपना नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपना रोबोट वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किया है, जो प्रीमियम यूजर्स को टार्गेट करता है. इसमें आपको कई एडवांस फीचर मिलते हैं, जिनकी मदद से सफाई काफी आसान हो सकती है. आइए जानते हैं इस वैक्यूम क्लीनर की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Dreame X40 Ultra ऐमेजॉन पर उपलब्ध होगा.
Dreame X40 Ultra ऐमेजॉन पर उपलब्ध होगा.

Dreame टेक्नोलॉजी ने अपना लेटेस्ट प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Dreame X40 Ultra को लॉन्च किया है, जो एक एडवांस रोबोट वैक्यूम क्लीनर है. ये घर की सफाई के लिए डिजाइन किया गया है. इससे पहले कंपनी ने पर्सनल ग्रूमिंग और स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया था. 

X40 Ultra में आपको दमदार टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी. ये रोबोट दीवारों के कोनों और फर्नीचर के पांव तक को आसानी से साफ कर सकता है. इसके अलावा MopExtend RoboSwing टेक्नोलॉजी मिलती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Dreame X40 Ultra रोबोट वैक्यूम और मॉप में एक खास फीचर दिया गया है, जिसका नाम साइड रीच टेक्नोलॉजी है. जैसा इसका नाम वैसा ही इसका काम है. यानी इस टेक्नोलॉजी के मदद से डिवाइस उन मुश्किल जगहों पर पहुंच पाता है, जहां दूसरे रोबोट वैक्यूम्स का पहुंचना मुश्किल होता है. 

यह भी पढ़ें: Dreame ने लॉन्च किए हेयर ड्रायर और कई दूसरे प्रोडक्ट्स, इतने रुपये है कीमत

इसके ब्रश 10mm तक उठ सकते हैं. इस टेक्नोलॉजी की मदद से घर के कोनों को साफ रखा जा सकता है. साथ ही इसकी मदद से सूखे और गीली गंदगी एक में मिक्स नहीं होती है. इसकी वजह से आप आसानी से कार्पेट क्लीनिंग कर सकते हैं. इसमें MopExtend RoboSwing टेक्नोलॉजी मिलती है. 

Advertisement

इसकी मदद से मॉप 4cm तक एक्सटेंड हो सकते हैं. इसकी मदद से मुश्किल जगहों की सफाई भी की जा सकती है. इस रोबोट वैक्यूम में RGB कैमरा और 3D स्ट्रक्चर्ड लाइट टेक्नोलॉजी दी गई है, जो फर्श पर मौजूद चीजों को डिटेक्ट करने में मदद करती है. आपको इसमें कई सारे मोड मिलते हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: आ गया दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर, इंसान के नाखून से भी छोटा, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कितनी है कीमत? 

Dreame X40 Ultra को कंपनी ने 1,29,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि, फेस्टिव सेल के तहत कंपनी इसे ऑफर के साथ बेच रही है. आप Dreame X40 Ultra को इस फेस्टिव सीजन सेल में 99,999 रुपये में खरीद सकेंगे. प्रोडक्ट एक साल की वारंटी के साथ आता है. 

इसकी सेल ऐमेजॉन पर 26 सितंबर से शुरू होगी. नॉन-प्राइम मेंबर्स को इस सेल का एक्सेस 27 सितंबर से मिलेगा. आप इस डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement