स्मार्ट होम अप्लायंस मैन्युफैक्चर्र, Dreame टेक्नोलॉजी भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट लाइन-अप को एक्सपैंड कर रहा है. कंपनी ने पर्सनल ग्रूमिंग और स्टाइलिंग प्रोडक्ट को लॉन्च किया है. इस कैटेगरी में कंपनी ने हाई-स्पीड हेयर ड्रायर, एयर स्टाइल 5 इन 1 और दूसरे प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है.
कंपनी के हेयर स्टाइलिंग केयर और हेयर रिमूवल डिवाइस लॉन्च किया है. इन्हें आप Amazon से खरीद सकेंगे. इनकी सेल अगले हफ्ते से शुरू होगी. आइए जानते हैं इन सभी डिवाइसेस की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Hair Gleam High-Speed Hair Dryer की कीमत 6,999 रुपये है. वहीं हेयर ग्लोरी हेयर ड्रायर की कीमत 7,999 रुपये है. इसके अलावा पॉकेट हाई-स्पीड हेयर ड्रायर को कंपनी ने 8,999 रुपये में लॉन्च किया है. IPL हेयर रिमूवल डिवाइस को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है.
यह भी पढ़ें: सावधान! स्मार्टफोन बेचने से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी
कंपनी ने AirStyle 5-in-1 Hair Care और Styling System को 24,999 रुपये में लॉन्च किया है. इन्हें आप Amazon.in से 5 सितंबर से खरीद सकेंगे.
Pocket High-Speed hair dryer में स्लिम और फोल्डेबल डिजाइन मिलता है. इसमें 1,10,000 RPM का मोटर लगा है, जो तेज और प्रभावी तरीके से बालों को सुखाता है. इसमें कई सारे स्टाइलिंग अटैचमेंट भी दिए गए हैं. आप एयर फ्लो की सेटिंग को भी मैनेज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में शुरू हुआ Google Pixel 8 का प्रोडक्शन, क्या सस्ता होगा स्मार्टफोन?
वहीं Hair Glory हेयर ड्रायर की बात करें, तो इसमें भी 1,10,000 RPM का मोटर लगा है. कंपनी का दावा है कि ये दो मिनट में आपके बालों को सुखा सकता है. ये डिवाइस 4 टेम्परेचर सेटिंग, कूल एयर मोड और दो एयर फ्लो स्पीड के साथ आता है. यूजर्स ड्राइंग एक्सपीरियंस को कस्टमाइज भी कर सकते हैं.
इस तरह से Hair Gleam हाई स्पीड हेयर ड्रायर में 110,000RPM का मोटर लगा है, जो जबरदस्त एयर फ्लो डिलीवर करता है. इसमें LED इंडीकेटर भी मिलता है. वहीं AirStyle 5-in-1 हेयर केयर और स्टाइलिंग सिस्टम में 2 नोजल्स और 3 इंटरचेंजेबल हेड्स मिलते हैं. इसमें 100000 RPM का मोटर मिलता है.