scorecardresearch
 

दिल्ली से दिखा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, फोन से कैमरे में हुआ कैद, वीडियो हुआ वायरल

Insta यूजर्स ने एक वीडियो को पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि 8 जुलाई की सुबह 5:42 है. मानसून के बादल के बीच में ऊंचाई पर सिल्वर डॉट जैसा कुछ चमक रहा है, वह ISS है, जो ऑर्बिट में घूम रहा है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अंतरिक्ष यात्री (गगनयात्री) शुंभाशु शुक्ला हमें देख रहे होंगे.

Advertisement
X
ISS
ISS

नई दिल्ली से ऊंचे आसमान के ऊपर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) को देखा गया. इस पल को एक शख्स ने अपने फोन से कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्ट में दावा किया है कि 8 जुलाई की सुबह 5:42 उन्होंने अपने फोन से ISS का वीडियो कैद किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि ये वीडियो iPhone से रिकॉर्ड किया है. 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन जाने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री (गगनयात्री) शुंभाशु शुक्ला मौजूद समय पर ISS हैं. ISS का इस्तेमाल साइंटिस्ट अपनी रिसर्च और स्पेस से पृथ्वी के ऑब्जर्वेशन में किया जाता है. साथ ही यहां पर रिसर्च की जाती है कि स्पेस मिशन पर लोगों पर क्या असर पड़ता है. 

Instagram पर किया पोस्ट 

Instagram यूजर्स azam24x7 ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि 8 जुलाई की सुबह के 5:42 है. मानसून के बादल के बीच में सिल्वर डॉट जैसा कुछ चमक रहा है, वह ISS है, जो ऑर्बिट में घूम रहा है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अंतरिक्ष यात्री (गगनयात्री) शुंभाशु शुक्ला हमें देख रहे होंगे. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. 

यह भी पढ़ें: सस्ते में खरीदना है स्मार्टफोन, हो जाइए तैयार, आ रही है Amazon Sale

Advertisement

Insta पर किया पोस्ट 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Azam Siddiqui (@azam24x7)

400 किलोमीटर की ऊंचाई पर ISS 

ISS, पृथ्वी की सतह से 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. यह 28 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से घूम रहा है. मौसम की कंडीशन सही होने पर इसे आप भी देख सकते हैं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की मदद से इसको ट्रैक भी किया जा सकता है. 

ISS को ऐसे कर सकते हैं ट्रैक 

ISS की लोकेशन को आप ट्रैक भी कर सकते हैं. इसके लिए NASA का ऐप मौजूद है, जो Spot the Station के नाम से मिलता है. वहीं, ISS Detector App का भी सहारा ले सकते हैं. 

ऐप में अगर ISS की लोकेशन आपके शहर के ऊपर है और आसमान साफ है तो आप भी स्पेस स्टेशन को देख सकते हैं. हालांकि शहरों में काफी ज्यादा पॉल्युशन रहता है, जिसकी वजह से आसमान में घूमता हुआ ISS देखना मुश्किल हो जाता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement