Delhi Metro जल्द वर्चुअल शॉपिंग ऐप लॉन्च करने जा रही है. इसका नाम Momentum 2.0 रखा गया है. इस ऐप से ट्रैवल करने वाले लोग ट्रैवलिंग के दौरान ऑर्डर कर सकते हैं. फिर अपने ऑर्डर को डेस्टिनेशन मेट्रो स्टेशन से कलेक्ट कर सकते हैं.
कैसे काम करेगा दिल्ली मेट्रो का Momentum 2.0?
Momentum 2.0 ऐप में कई फीचर्स दिए जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, इसमें दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड को इंस्टैंट रिचार्ज करने का भी ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा दूसरी यूटिलिटी सर्विस के लिए भी स्मार्ट पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा. इससे यूजर्स को लास्ट माइल कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलेगी.
मिलेंगी ये सुविधाएं
इसके अलावा यूजर्स को शॉपिंग के लिए वर्चुअल स्टोर्स और मेट्रो स्टेशन के लिए डिजिटल लॉकर्स का भी ऑप्शन मिलेगा. ट्रैवलर्स ऐप के जरिए बाइक, ई-रिक्शा या कैब भी बुक कर सकते हैं. ये यूजर्स को फीडर बस, DTC बस और कलस्टर बस के ऑप्शन भी दिल्ली मेट्रो स्टेशन से दिखाएगा.
शॉपिंग की बात करें तो यूजर्स ग्रोसरी और दूसरी जरूरी चीजों को भी ऐप के जरिए खरीद सकते हैं. सेलेक्ट ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स को डिस्प्ले करेंगे. यूजर्स मेट्रो के आने तक इन प्रोडक्ट्स को QR कोड स्कैन कर खरीद भी सकते हैं.
DMRC ने ये भी घोषणा की है कि जल्द डिजिटल लॉकर को लॉन्च किया जाएगा. इसे Smart Boxes कहा गया है. हालांकि, शुरुआत में सेलेक्टेड स्टेशनों पर ही ये सुविधा दी जाएगी. ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार, इन स्मार्ट बॉक्स से यूजर्स को सिक्योर, टेक-एनेबल्ड मैनेजनमेंट पार्सल, सिक्योरिटी आइटम्स और प्रोडक्ट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे.
ये यूजर फ्रेंडली लॉकर ई-कॉमर्स प्लेयर्स के लिए फास्टर डिलीवरी ऑप्शन के तौर पर काम करेंगे. इसके अलावा पैसेंजर्स स्मार्ट बॉक्स को पेमेंट बेसिस पर भी यूज कर सकते हैं. दूसरी सुविधाएं की बात करें तो ऐप में गेट्स की कंडीशन और एक्सलेटर, ट्रेन टाइमिंग, कोच में ऑक्यूमेंसी जैसी जानकारियां भी मिलेंगी.