अभी गर्मी बहुत ज्यादा है. हालांकि, मानसून आने वाला है लेकिन, फिर भी आपको Refrigerator की जरूरत पड़ेगी. लेकिन, अगर आपका यूज काफी ज्यादा नहीं है तो आप अपने लिए Mini Fridge या Refrigerator खरीद सकते हैं.
इसकी कीमत काफी कम होती है. ये पोर्टेबल होते हैं. इस वजह से आप आसानी से इसे अपने साथ लेकर कहीं ले जा सकते हैं. इसकी कीमत भी काफी होती है. इस वजह से अगर आपकी जरूरत कम है तो आप अपने लिए एक मिनी फ्रिज खरीद सकते हैं.
Mini Fridge या Refrigerator का यूज कोल्ड ड्रिंक्स को ठंडा करने के लिए किया जा सकता है. इसे आप कार के अलावा ऑफिस में भी यूज कर सकते हैं. इसका यूज चीजों को ठंडा या गर्म दोनों करने के लिए किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- बिजली मीटर के पास लगा दें ये डिवाइस, 35% तक कम आएगा बिल! 200 रुपये से भी कम है कीमत
इसी तरह का एक Mini Fridge ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर उपलब्ध है. MIRU के पोर्टेबल फ्रिज को 2,349 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके साथ कंपनी बैंक ऑफर भी दे रही है. कंपनी ने कहा है ये पावर सेविंग के साथ इको-फ्रेंडली फ्रिज भी है.
इस फ्रिज की कैपिसिटी 7 लीटर तक की है. यानी ये काफी छोटा है. इसको ऑपरेट करने के लिए आपको 12V पावर की जरूरत होगी. इसे कार में आसानी से सेट किया जा सकता है. यानी लंबी यात्रा में ये आपके काफी काम आएगा.
इस में फ्रिजर का ऑप्शन नहीं दिया गया है. आपको एक बार फिर से बता दें कि इस फ्रिज का यूज रेगुलर फ्रिज की तरह नहीं किया जा सकता है. इसे आप पोर्टेबल फ्रिज की तरह इस्तेमाल करके कोल्ड ड्रिंक्स को ठंडा या स्नैक्स को गर्म कर सकते हैं.