scorecardresearch
 

Apple सीक्रेटली बना रहा ChatGPT का राइवल, iPhone 17 के साथ हो सकता है बड़ा ऐलान?

Apple एक सीक्रेट AI सर्च प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है, जो ChatGPT का राइवल होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple ने इसके लिए एक न्यू टीम तैयार की है, जिसको Answers, Knowledge, और Information नाम दिया गया है, जिसका शॉर्ट नेम AKI बताया है. आने वाले दिनों में ये टीम बड़ा ऐलान कर सकती है. यह जानकारी ऐसे समय सामने आई है, जब सितंबर महीने में कंपनी न्यू iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है.

Advertisement
X
Apple बना रहा ChatGPT का राइवल, iPhone 17 के साथ होगा बड़ा ऐलान?
Apple बना रहा ChatGPT का राइवल, iPhone 17 के साथ होगा बड़ा ऐलान?

Apple अपने एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसका मकसद ChatGPT का राइवल तैयार करना है. इसको लेकर कंपनी ने एक नई यूनिट को बिल्ट किया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस यूनिट्स का नाम Answers, Knowledge, और Information, जिसे AKI का भी नाम दिया गया है. ये जानकारी Bloomberg के Mark Gurman की रिपोर्ट्स से मिली है.

AI chatbot बनाने की दिशा में हो रहा काम

AKI का काम एक AI Focused AI chatbot तैयार करना है. इसकी मदद से यूजर्स दुनियाभर की जानकारी को बड़ी ही आसानी से एक्सेस कर पाएंगे. 

AKI टीम की कमान Robby Walker संभालेंगे, जो पहले Siri के एग्जीक्यूटिव रह चुके हैं. Siri एक AI असिस्टेंट प्लेटफॉर्म है. Apple के AI chief John Giannandrea हैं और Robby Walker उनको रिपोर्ट करेंगे. 

यह भी पढ़ें: ChatGPT से लोगों की बातचीत Google पर लीक, एक फीचर की वजह से हुआ ऐसा

यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Apple पहले ही OpenAI के ChatGPT को Siri में शामिल करके पार्टनरशिप कर चुका है. अब कंपनी इनहाउस खुद का एक प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहती है. 

Advertisement

Apple की बड़ी तैयारी, बदलनी होगी रणनीति 

Apple अब अपनी AI रणनीति को और विस्तार देने जा रहा है, जो पहले से मौजूद Apple Intelligence से भी आगे होगी. Apple Intelligence का मकसद सिर्फ Genmoji, Notification Summaries और राइटिंग सजेशन तक सीमित रह गया है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, AKI टीम का टारगेट एक नए तरह का सर्च एक्सपीरियंस तैयार करना है. यह प्लेटफॉर्म ChatGPT और Perplexity AI के जैसा होगा. उनका फोकस AI Search को लेकर भी कुछ बड़ा करना है. 

यह भी पढ़ें: ChatGPT मेकर OpenAI की बड़ी तैयारी, जल्द लॉन्च हो सकता है AI ब्राउजर

AI Search क्या होता है? 

AI Search, असल में एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर बेस्ट ब्राउजर या चैटबॉट होता है, जो Artificial Intelligence (AI) का यूज करके यूजर्स को रिजल्ट दिखाता है. यह मौजूदा सर्च रिजल्ट से काफी अलग होता है. AI Search के तहत यूजर्स को तेज ब्राउजिंग एक्सपीरियंस मिलता है और यह इंटरैक्टिव भी होता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement