Apple के अपकमिंग फोन यानी iPhone 17 सीरीज को लेकर तमाम जानकारियां सामने आ रही हैं. हाल में iPhone 17 Pro Max का एक हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में स्मार्टफोन का डिजाइन साफ दिख रहा है. ये फोन iPhone 16 Pro Max के मुकाबले थोड़ा मोटा होगा.
कंपनी iPhone 17 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, ब्रांड ने लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. iPhone 17 Pro सीरीज में हमें बड़ा डिजाइन बदलाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास होने वाला होगा.
टिप्स्टर MajinBuOfficial ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में iPhone 17 Pro Max डमी दिखाया जा रहा है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब iPhone 17 Pro Max की तस्वीर या वीडियो सामने आया है. शेयर वीडियो में फोन का रियर और फ्रंट फेस साफ दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: iPhone 13 खरीदें या फिर लेटेस्ट Android फोन, कौन-सा रहेगा बेस्ट
इसके अलावा साइड से भी फोन का ओवर व्यू मिल रहा है. कुल मिलाकर इस वीडियो में फोन की बहुत सी डिटेल्स नजर आ रही हैं. रियर पैनल में आपको नया कैमरा मॉड्यूल दिखाई देगा, जो एक साइड से दूसरे साइड तक फैला हुआ है. लेफ्ट साइड में तीन कैमरा दिए गए हैं, जबकि LED फ्लैश और LiDAR स्कैनर राइट साइड में दिया गया है.
वीडियो में फोन के डाइमेंशन की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, देखने में ये फोन iPhone 16 Pro Max के मुकाबले थोड़ा मोटा लग रहा है. पहले भी इससे जुड़ी कुछ जानकारी आ चुकी हैं, जिसमें दावा किया गया था कि iPhone 17 Pro Max की मोटाई 8.725mm होगी. फिलहाल ऐपल का टॉप वेरिएंट 8.25mm मोटा है.
यह भी पढ़ें: अपडेट हुई Apple Vintage लिस्ट, शामिल हुए ये iPhone और iPad
ऐपल का ये हैंडसेट मोटा क्यों दिख रहा है कि इसकी जानकारी नहीं है. ऐपल बड़ी बैटरी के लिए इसका इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा कंपनी वेपर चैंबल कूलिंग दे सकती है. लीक्स को मानें, तो iPhone 17 Pro Max ब्रांड का सबसे मोटा स्मार्टफोन हो सकता है. हालांकि, कंपनी इसके साथ ही अपना सबसे पतला फोन iPhone 17 Air भी लॉन्च कर सकती है.