scorecardresearch
 

App Quiz: Amazon दे रहा है इनाम जीतने का मौका, देने होंगे इन सवालों के सही जवाब

Amazon पर डेली app quiz होता है. इसमें 5 आसान सवालों के जवाब देकर आप Amazon Pay बैलेंस में 1,000 रुपये जीत सकते हैं. यहां पर आपको 29 दिसंबर के सवाल और जवाब के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
X
Amazon
Amazon
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon पर डेली ऐप क्विज होता है
  • इसमें भाग लेकर आप इनाम जीत सकते हैं

Amazon आपको हर रोज इनाम जीतने का मौका देता है. इसके लिए Amazon ऐप रोज क्विज का आयोजन किया जाता है. आज यानी 29 दिसंबर को सभी सवाल के सही जवाब इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं. 

ये प्राइज आपके Amazon Pay बैलेंस में दिया जाएगा. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. Amazon app quiz में सवाल जेनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होते हैं. 

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि ये ऐप ओनली क्विज है. इसमें भाग लेने के लिए आपको ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. Amazon ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. 

ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसमें अपने अकाउंट से लॉगिन कर लें. इसके बाद ऐप में फन जोन सेक्शन में जाएं. इसे आप सर्च करके भी सीधे ओपन कर सकते हैं. फन जोन ओपन के बाद आपको तीसरे सेक्शन में रेड कलर का बैनर दिखेगा. इसमें आंसर और विन लिखा होगा. इस पर क्लिक करके आप क्विज खेल सकते हैं.

Advertisement

ये क्विज पूरे दिन तक के लिए वैलिड होता है. इसमें ज्यादातर एक ही विनर होते हैं. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. आज के विनर के बारे में कल यानी 30 दिसंबर को बताया जाएगा. आज लकी विनर बनने पर आप 1,000 रुपये Amazon Pay बैलेंस में जीत सकते हैं. यहां पर आपको आज के सभी सवाल और उसके जवाब बता रहे हैं.

आज का पहला सवाल 

1. Which European capital city is home to what is rated to be the best restaurant in the world?--इसका जवाब है Copenhagen

बाकी के सवाल और उसके जवाब

2. Who has been named the winner of the Sakharov Prize (the EU's top human rights honour) in 2021?--Alexei Navalny

3. Who recently beat Anett Kontaveit in the final to win the prestigious WTA finals title?--Garbine Muguruza

4. The city shown here is also known by which of these names?--The Blue City

और आज का आखिरी सवाल

5. Which artist is famous for cutting off this body part?--Vincent Van Gogh

Advertisement
Advertisement