AI की मदद से बहुत से काम आसान हो चुके हैं. अब ड्रोन के सेक्टर में भी AI ने अपना डंका बजा दिया है. अबू धाबी में आयोजित चैंपियनशिप में AI Drone ने 170 मीटर के दो लैप्स सिर्फ 17 सेकेंड में पार कर लिए. यह काफी तेज स्पीड है.
ह्यूमन ड्रोन रेसिंग कॉम्प्टीशन DCL Falcon Cup में फास्टेस्ट लैप 9.405 सेकेंड का है, जिसे Vicent Mayans में पार किया था. अनुमान के मुताबिक दो लैप्स में 18 सेकेंड से ज्यादा का समय लगता. वहीं AI Drone ने दो लैप्स 17 सेकेंड में पार कर लिए.
अबू धाबी में हुई थी चैंपियनशिप
अबू धाबी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान A2RL x DCL Autonomous Drone Championship हुई. इस चैंपियन के दौरान नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट द्वारा तैयार किया गया AI Drone ने बाजी मारी है.
नीदरलैंड की टीम ने मारी बाजी
अबू धाबी में आयोजित रेस के दौरान AI ड्रोन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसके बाद नीदरलैंड की टीम ने बाजी मारी.
यह भी पढ़ें: खरीदना है नया स्मार्टफोन? जरूर चेक करें ये चीजें, वरना होगा नुकसान
14 टीमों ने लिया था हिस्सा
अबू धाबी के ADNEC Marina Hall में इस इवेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें 14 टीमों ने हिस्सा लिया था. इसमें साउथ कोरिया, मैक्सिको, कनाडा, तुर्की, चीन आदि शामिल थे.
सभी टीमों ने उड़ाया AI Drone
हर एक टीम को अपना ड्रोन उड़ाना था, जिसमें वह पूरी तरह से AI पर निर्भर है. इसमें कंट्रोल करने के लिए ना कोई रिमोट, ना कोई जॉयस्टिक और ना कोई ह्यूमन पायलट था. इन रोबोट्स को खुद उड़ना था और रेस कंप्लीट करनी थी.
150 किलोमीटर प्रति की स्पीड से उड़े
इस चैंपियनशिप के दौरान नीदरलैंड के AI Drone ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ान भरी. यहां ड्रोन के लिए इनडोर फ्लाइग जोन तैयार किया था.
यह भी पढ़ें: Google फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की बैटरी, क्या आप भी यूज करते हैं ये मोबाइल
स्मार्ट और फास्ट दोनों
MavLab के द्वारा तैयार किया गया AI Drone सिर्फ फास्ट नहीं था, बल्कि वह स्मार्ट भी था. उसने 170 मीटर के दो लैप्स सिर्फ 17 सेकेंड में पार कर लिए. यह स्पीड कई लोगों को हैरान करने वाली थी.