अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो आपको पता होगा कि फोन को तुरंत-तुरंत ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट करना कितना मुश्किल होता है. अब रिपोर्ट की माने तो इस समस्या का जल्द ही समाधान मिल जाएगा. इसके लिए Google इसपर काम कर रहा है. जल्द ही Google एक नए फीचर को जारी कर इस प्रॉब्लम को खत्म कर देगा.
9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेक कंपनी Google जल्द फास्ट पेयर फीचर को जारी कर सकती है. ये फीचर एंड्रॉयड फोन के लिए जारी किया जाएगा. इस फीचर से ब्लूटूथ हेडफोन्स और दूसरे डिवाइस से फोन को कनेक्ट करना आसान हो जाएगा.
इसको लेकर ऑफिशियल एंड्रॉयड अकाउंट से ट्वीट भी किया गया है. ट्वीट के अनुसार गूगल ने सोनी, JBL और दूसरे ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है. इससे एंड्रॉयड यूजर्स को ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट करना काफी आसान हो जाएगा.
एंड्रॉयड के लिए नया फास्ट पेयर एकस्पीरियंस आ चुका है. इसमें लेआउट का काफी आसानी से यूज किया जा सकता है. इससे 100 से भी ज्यादा डिवाइस में आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें सोनी और JBL जैसे ब्रांड्स भी शामिल है. सिर्फ सिंगल टैप से किसी भी डिवाइस में कनेक्ट किया जा सकता है.
Apple में इस तरह का फीचर पहले से ही है. इस वजह से यूजर्स आसानी से Airpods को आईफोन या दूसरे ऐपल डिवाइस से कनेक्ट कर पाते हैं. अब गूगल उसी फीचर पर काम कर रहा है. 9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब भी यूजर पहली बार ब्लूटूथ ऐक्सेसरीज को सेटअप करेगा उसे डिवाइस का एनिमेशन दिखाई देगा. इसमें ब्लू कनेक्ट बटन दिखेगा. इसे पर क्लिक करके वो वन टैप प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं.