Realme भारत में जल्द एक नया 5G फोन लॉन्च करेगा. इसका ऑफिशियल टीजर फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है. हालांकि, रिलीज डेट को मेंशन नहीं किया गया है. ये Realme 8 5G हो सकता है हालांकि, इसका नाम भी नहीं लिखा गया है. यहां केवल रियलमी के एक नए 5G फोन आने के बारे में जानकारी दी गई है. लेकिन, पूरी उम्मीद है कि ये पिछले महीने लॉन्च हुए Realme 8 का वेरिएंट होगा.
कंपनी पिछले कुछ समय से Realme 8 सीरीज के 5G वेरिएंट्स को टीज कर रही है और रियलमी थाईलैंड फेसबुक पेज के एक रिसेंट पोस्ट में ये भी बताया गया है कि इस फोन को 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एक Realme के अपकमिंग 5G स्मार्टफोन के लिए एक डेडिकेटेड पेज बनाया गया है.
फिलहाल यहां रिलीज डेट और अपकमिंग फोन का नाम नहीं बताया गया है. लेकिन ये Realme 8 ही होगा इसकी संभावना इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि, इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में कंपनी के CEO ने Realme 8 5G वेरिएंट्स को कंफर्म किया है और अपने ट्विटर 'W8 is over' लिखकर इसका लिंक भी जारी किया है.
फ्लिपकार्ट पेज पर ये भी बताया गया है कि इस अपकमिंग फोन में हाल ही में लॉन्च किया गया MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर मिलेगा और ये भी लिखा है कि इस प्रोसेसर के साथ आने वाला ये भारत का पहला हैंडसेट होगा.
पिछले हफ्ते रियलमी थाईलैंड फेसबुक पेज से पोस्ट जारी कर ये बताया गया था कि Realme 8 5G को देश में 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. उसी समय एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि इस फोन को भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. पेज में इस अपकमिंग फोन का एक टीजर वीडियो भी जारी किया गया है और बताया गया है कि ये फोन 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा.