scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

क्या है Dogecoin जिस वजह से ये शख्स दो महीने में बन गया करोड़पति

Doge Coin Meme
  • 1/8

Covid-19 महामारी के टाइम से ही क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू काफी बढ़ गई है. ये नए हाई को छू रहा है. Bitcoin और Ethereum रोज नए करोड़पति बना रहे हैं. अब इस तरह की ही एक करेंसी है Dogecoin जिसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है. इसको लेकर टेस्ला के सीईओ Elon Musk लगातार चर्चा करते रहते हैं. 

Doge Coin
  • 2/8

Dogecoin की वैल्यू में काफी उछाल देखने को मिला है. सात दिन ट्रेडिंग विंडो में इसमें 300 परसेंट से भी ज्यादा का गेन हासिल किया है. अभी हाल में ही एक शख्स ने दावा किया था वो Dogecoin की वजह से करोड़पति बन गया. यहां आपको बता रहे हैं कि Dogecoin क्या है और इसे आप भारत में कैसे खरीद सकते हैं. 
 

Doge Coin
  • 3/8

Dogecoin क्या है


Dogecoin Bitcoin जैसा ही क्रिप्टो करेंसी है. इसे 2013 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और Jackson Palmer ने मजाक के तौर पर शुरू किया था. ये क्रिप्टो Doge मीम पर बेस्ड था. इसे Bitcoin से फास्टर और फन ऑप्शन के रूप में शुरू किया गया था. 
 

Advertisement
Trading
  • 4/8

क्रिएटर्स ने यहां तक ये भी कहा कि Dogecoin को व्यंग्य के तौर पर शुरू किया गया था. उस टाइम Bitcoin की वैल्यू 20,000 डॉलर तक पहुंचने के बाद कई फ्रॉड क्रिप्टो करेंसी आ गए थे. इस मजाकिया क्रिप्टो करेंसी को काफी लोग फॉलो करने लगे थे. CoinGecko के अनुसार इस वजह से इसकी वैल्यूएशन 34 बिलियन के पार पहुंच गई. 

Trading
  • 5/8

Dogecoin के प्रति सिक्के की वैल्यू अभी 0.38 डॉलर (लगभग 28.53 रुपये) के आसपास है. Dogecoin के बारे में खास बात है कि ये लिमिटलेस क्रिप्टो करेंसी है. आसान भाषा में कहे तो दुनिया में कितने Dogecoin है इसकी कोई लिमिट नहीं है. अभी तक 113 को माइन किया जा चुका है. वहीं, Bitcoin को लेकर लिमिट है. इसके 21 मिलियन सिक्के ही हो सकते हैं. 

Trading
  • 6/8

Dogecoin के अचानक बढ़ने के पीछे कई कारण है. इसे मेजर डिजिटल करेंसी प्लेटफॉर्म जैसे Coinbase पर लिस्ट कर दिया गया है. इसके अलावा फेमस सेलिब्रिटी से इसको सपोर्ट मिल रहा है. इसमें Snoop Dogg, Gene Simmons और Elon Musk शामिल हैं. एक और कारण जिस वजह से ये बढ़ रहा है वो है Reddit ग्रुप SatoshiStreetBets इसको लगातार पंप कर रहे हैं. 
 

Trading
  • 7/8

इस वजह से कई इन्वेस्टर्स का मानना है कि ये सिर्फ बबल है इसलिए वो इसमें इन्वेस्ट करने से बच रहे हैं. अनलिमिटेड सप्लाई की वजह से ये डर और भी ज्यादा है कि वैल्यू ज्यादा टाइम तक होल्ड पर नहीं रहेगा. इसके बावजूद अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो नीचे इसके लिए तरीका बता रहे हैं. 
 

Trading
  • 8/8

Dogecoin को भारत में कैसे खरीदें


Dogecoin भारत और दूसरे कई देशों में सपोर्ट नहीं करता है. इस वजह से अगर आप क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX, Binance, Coindesk ओपन करेंगे तो आपको ये नहीं दिखेगा. इसके लिए आपको बेस करेंसी चेंज कर सकते हैं. इसके बाद आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पेमेंट करके रुपये को अमेरिकी डॉलर में चेंज कर सकते हैं. इसके बाद आप प्लेटफॉर्म के अनुसार इसे खरीद सकते हैं. इसके लिए पूरा गाइड प्लेटफॉर्म के पोर्टल पर मौजूद रहता है.  
 

Advertisement
Advertisement