scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google का नया ट्रैवल टूल: कोरोना से जु़ड़ी एडवाइजरी पता कर सकेंगे

Google corona
  • 1/6

कोरोना महामारी के प्रकोप से देश में हाहाकार मचा हुआ है. Google जैसी कई कंपनियां इसमें मदद के लिए आई आई हैं. अब Google ने अपने सर्च इंजन में नए ट्रैवल टूल को ऐड किया है. इससे COVID-19 से जुड़ी एडवाइजरी आपके जगह के लिए बताई जाएगी. 

Google logo
  • 2/6

Google ने कहा है कुछ टर्म्स जैसे travel restrictions और where to travel काफी ज्यादा सर्च हो रहे हैं. इस वजह से इस नए टूल को कंपनी ने ऐड किया है. इस टूल को google.com/travel टैब पर जाकर ऐक्सेस भी किया जा सकता है. 
 

Google Maps
  • 3/6

इस टूल को रिडिजाइन किया गया है. इसमें ज्यादा डेस्टिनेशन, फिल्टर फॉर डेस्टिनेश, ट्रैवल एडवाइजरी और भी कई तरह की जानकारियां दी जाएगी. Google ने डेस्कटॉप Google Maps के लिए भी कुछ अपडेट्स किए हैं. इससे ट्रिप प्लानिंग में मदद मिलेगी. 
 

Advertisement
Google Maps
  • 4/6

Google ने बताया कि नया ट्रैवल टूल उन यूजर्स के लिए है जो ट्रिप प्लानिंग कर रहे हैं. वैक्सीन के ज्यादा उपलब्ध होने से सर्च टर्म्स travel restrictions और where to travel को दुनियाभर में कई लोग सर्च कर रहे हैं. उनके लिए ये टूल काफी उपयोगी साबित होगा. 
 

Google Maps
  • 5/6

ये टूल COVID-19 से जुड़े ट्रैवल रिस्ट्रिक्शन पर जरूरी जानकारियां देगा. इससे ये भी पता लगाया जा सकता है कि डेस्टिनेशन पर पहुंचने पर लोग quarantine की जरूरत पड़ेगी या नहीं. इसके अलावा इसमें ट्रैवलर को वैक्सीनेशन को लेकर प्रूफ देना होगा या नहीं इस बात की भी जानकारी दी जाएगी.  
 

Google logo
  • 6/6

Google Maps का डेस्कटॉप वर्जन कई तरह की जानकारियां देगा. ये यूजर्स को डिफरेंट टाइप के प्लेस दिखाएगा. जहां पर यूजर्स अपनी यात्रा के दौरान रूक सकते हैं. इसमें होटल, पार्क, कैम्प ग्राउंड और रेस्ट स्टॉप शामिल हैं. स्टार्ट प्वाइंट और एंड प्वाइंट के बीच किसी खास जगह को आप अपनी यात्रा में ऐड कर सकते हैं. इस डायरेक्शन को आपके फोन पर सेंड किया जा सकता है.   

Advertisement
Advertisement