Instagram Live पर एक नए फीचर को ऐड किया जा रहा है. ये फीचर Clubhouse से काफी मिलता-जुलता है. इसमें यूजर्स लाइव वीडियो के दौरान अपने ऑडियो या वीडियो को बंद कर सकते हैं. ये फीचर सेम टू सेम Clubhouse जैसा नहीं है. इस फीचर से Instagram Live पर भी अब सिर्फ ऑडियो को शेयर किया जा सकेगा.
Facebook कई नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रहा है. इसमें वर्चुअल रूम्स और साउंडबाइट्स फीचर शामिल हैं. साउंडबाइट्स फीचर में यूजर्स शॉर्ट ऑडियो को अपने फीड पर पोस्ट कर सकते हैं. Instagram Live के नए लाइव फीचर को ग्लोबली जारी कर दिया गया है.
Instagram Live के नए फीचर को दोनों ही प्लेटफॉर्म्स Android और iOS के लिए जारी किया गया है. TechCrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर से यूजर के ऊपर से एक प्रेशर हट जाएगा. इस फीचर का यूज यूजर सिर्फ बोलने के लिए कर सकते हैं. उनको दिखना जरूरी नहीं है. इससे ये ऑडियो चैट रूम की तरह ही दिखता है.
Instagram Live के दौरान ऑडियो म्यूट करने के फीचर से यूजर्स किसी दूसरे की आवाज साफ-साफ सुन सकते हैं. इस फीचर से वो डिस्टर्ब नहीं होंगे और आसनी से अपनी बात कह पाएंगें.
Instagram यूजर्स को ऑडियो और वीडियो म्यूट करने के लिए उनकी स्क्रीन के नीचे ऑप्शन दिया जाएगा. यूजर्स माइक्रोफोन के आइकन पर क्लिक करके ऑडियो को म्यूट कर सकते हैं. वहीं, वीडियो कैमरा के बटन पर क्लिक करके वीडियो को ऑफ किया जा सकता है.
एक बार वीडियो ऑफ हो जाने के वीडियो बॉक्स में यूजर्स की प्रोफाइल फोटो दिखती है. होस्ट किसी खास यूजर के ऑडियो या वीडियो ऑफ नहीं कर सकता है. Instagram इस फीचर को जल्द ऐड करने पर काम कर रहा है. Instagram पर यूजर लाइव वीडियो में चार मेंबर्स को ऐड कर सकता है. इस फीचर को सबसे पहले दिसंबर में लॉन्च किया गया था. इसे पिछले साल Live Rooms के नाम से ग्लोबली लॉन्च किया गया था.