scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

iPhone 12, 12 mini के नए वेरिएंट और AirTag की बिक्री भारत में शुरू, जानें कीमत

AirTag
  • 1/6

iPhone 12 और iPhone 12 mini के पर्पल कलर वेरिएंट और AirTag को भारत समेत और कुछ और बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ऐपल ने iPhone 12 सीरीज के नए कलर ऑप्शन और AirTag को पिछले हफ्ते स्प्रिंग लोडेड इवेंट में लॉन्च किया था.

AirTag
  • 2/6

iPhone 12 और iPhone 12 mini के पर्पल कलर वेरिएंट की कीमत भारत में रेगुलर वेरिएंट की ही तरह रखी गई है. यानी इस कलर ऑप्शन में iPhone 12 के 64GB वेरिएंट को ग्राहक 79,900 रुपये में, 128GB वेरिएंट को 94,900 रुपये में और 256GB वेरिएंट को 94,900 रुपये में खरीद पाएंगे.

iPhone 12 Series
  • 3/6

इसी तरह पर्पल कलर ऑप्शन में iPhone 12 mini के 64GB वेरिएंट को ग्राहक 69,900 रुपये में, 128GB वेरिएंट को 74,900 रुपये में और 256GB वेरिएंट को 84,900 रुपये में खरीद पाएंगे. ऐपल द्वारा  iPhone 12 और iPhone 12 mini के पर्पल कलर ऑप्शन की बिक्री ऑनलाइन स्टोर के जरिए की जा रही है.

Advertisement
iPhone 12 Series
  • 4/6

हालांकि, ग्राहक इन्हें अपने पास के ऐपल ऑथोराइज्ड रिसेलर स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं. साथ ही इस नए कलर ऑप्शन को ऐमेजॉन पर भी लिस्ट कर दिया गया है. वहीं, फ्लिपकार्ट पर ये नजर नहीं आ रहा है.

iPhone 12 Series
  • 5/6

AirTag की बात करें तो इसके सिंगल यूनिट की कीमत 3,190 रुपये रखी गई है. वहीं ग्राहक चार यूनिट वाले पैक को 10,900 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ब्लूटूथ ट्रैकर फ्री एनग्रेविंग ऑप्शन के साथ ऐपल ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है. साथ ही इसे ऐपल ऑथोराइज्ड रिसेलर स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

 

iPhone 12 Series
  • 6/6

साथ ही आपको बता दें कंपनी आज का दिन खत्म होने से पहले  iPad Pro (2021), iMac (2021) और नए Apple TV 4K के लिए भी प्री-बुकिंग की शुरुआत कर देगी. इन्हें पुराने मॉडल्स के अपग्रेड के तौर पर पिछले हफ्ते हुए वर्चुअल इवेंट में ही लॉन्च किया गया था. इनकी प्री-बुकिंग ऐपल ऑनलाइन स्टोर और ऐपल ऑथोराइज्ड रिसेलर स्टोर्स के जरिए ही होगी. हालांकि, इनकी बिक्री मई के अंत तक शुरू की जा सकती है. UK रिटेल वेबसाइट में इसके लिए 21 मई की तारीख रखी गई है.

Advertisement
Advertisement