Maxima ऐमेजॉन एक्सक्लूसिव Max Pro X4 स्मार्टवॉच को 18 जुलाई को लॉन्च करने वाला है. Max Pro X4 में 1.3-इंच की TFT IPS फुल टच राउंड एक्टिव डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टवॉच को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Max Pro X4 स्मार्टवॉच की कीमत 3799 रुपये रखी गई है. हाई-एंड परफॉर्मसेंस और रिस्पांसिव टच के लिए इसमें Realtek चिपसेट दिया गया है. इसमें LC 11 हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है. ये यूजर्स को एक्यूरेट रीडिंग देगा. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर 15 दिन तक साथ निभाती है. इसमें SpO2 मॉनिटर भी दिया गया है.
Max Pro X4 में 10 फंक्शनल स्पोर्ट मोड्स, configurable वॉच फेस, कॉस अलर्ट्स, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन फीचर्स दिए गए हैं. वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इसमें IP68 सर्टिफिकेशन दिया गया है.
Maxima Watches के मैनेजिंग पार्टनर Manjot Purewal ने बताया कि हम ऐमेजॉन इंडिया के साथ मिलकर लेटेसट और मॉस्ट एडवांस स्मार्टवॉच को पेश कर रहे है. उन्होंने बताया कि इस स्मार्टवॉच ट्रूली स्मार्ट फंक्शनलिटी, एफोर्टलेस स्टाइल और परफॉर्मेंस दिया गया है जो सभी की उम्मीदों से काफी आगे है. इसे एक्सक्लूसिव ऐमेजॉन इंडिया से बेचा जाएगा.
Max Pro X4 को अपग्रेडेड और इम्प्रूव्ड Coolwear ऐप से लिंक किया जा सकता है. ये ऐप Android वर्जन 5.0 और ऊपर के वर्जन पर काम करेगा. ये iOS वर्जन 9 और ऊपर के वर्जन पर काम करेगा. इस स्मार्टवॉच को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.