Elon Musk का टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर के तौर पर काफी सम्मान किया जाता है. इस सम्मान के Elon Musk हकदार भी हैं. उन्होंने इलेक्ट्रिक कार को काफी पॉपुलर किया है. अपने नए ट्रांसपोर्ट सिस्टम की मदद से वो लोगों को मार्स पर ले जाने वाले हैं.
Elon Musk का नाम दुनिया के अमीर व्यक्तियों में शुमार होता है. ऐसा हमेशा से नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए Elon Musk ने काफी संघर्ष किया है. उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. एक ट्विटर यूजर Pranay Pathole ने Elon Musk के पुराने फोटो को शेयर किया है. ये फोटो 90 के दशक का बताया जा रहा है.
Pranay ने अपने ट्वीट में बताया कि उस टाइम टेस्ला के सीईओ मस्क वीडियो गेम कंपनी Palo Alto में काम करते थे. ट्वीट में उन्होंने आगे कहा है कि वीडियो गेम कंपनी में काम करते-करते उन्होंने C++ में पीसी के मल्टीटास्कर कोड लिखा. ये प्रोग्राम CD से वीडियो चलाते-चलाते गेम को भी साथ-साथ चला सकता था. इस वीडियो गेम कंपनी का नाम Rocket Science था.
इस ट्वीट पर सब को चौंकाते हुए मस्क ने इसका रिप्लाई भी किया. Elon Musk ने बताया कि ये घटना सही है. उस टाइम उन्हें कंप्यूटर स्लो होने की वजह से CPU को फ्लिप करना पड़ता था. Pranay ने बताया कि ये आश्चर्य है कि गेम कंपनी के नाम वाले फील्ड में ही Elon Musk काम कर रहे हैं.
कई कंपनियों में एक साथ तरह-तरह के काम करते थे. एक कंपनी में वो दिन में भी काम करते थे. दूसरी कंपनी में वो रात में काम करते थे. दिन में वो Pinnacle Research कंपनी में काम करते थे.