scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Amazon Alexa, GPS सपोर्ट वाली ये नई वॉच अब सेल में, कीमत 4,999 रुपये

Bip U Pro
  • 1/6

Huami के लेटेस्ट एफोर्डेबल स्मार्टवॉच Amazfit Bip U Pro को भारत में आज यानी 14 अप्रैल से सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. इस नई स्मार्टवॉच को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. ये Amazfit Bip U का ही अपग्रेडेड वर्जन है.

Bip U Pro
  • 2/6

इच्छुक ग्राहक Bip U Pro को Amazon और कंपनी की ऑफिशियल के जरिए खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 5,000 रुपये के अंदर रखी गई है. इस Pro वॉच में बिल्ट-इन GPS और Amazon Alexa वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. जो इस प्राइस सेगमेंट में कम ही देखने को मिलते हैं.

Bip U Pro
  • 3/6

Amazfit Bip U Pro की भारत में कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे Amazon से ब्लैक, पिंक और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. डिजाइन, डिस्प्ले और लुक्स के मामले में Pro वर्जन Amazfit Bip U जैसी ही है.

Advertisement
Bip U Pro
  • 4/6

Amazfit Bip U Pro के फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस दिया गया है. साथ ही इसमें बिल्ट-इन GPS भी है. ऐसे में यूजर्स अपने फोन को घर ही रखकर वर्कआउट के लिए जा सकते हैं और आपकी एक्टिविटी तब भी ट्रैक हो जाएगी.

 

Bip U Pro
  • 5/6

इसके फ्रंट में 1.43-इंच TFT LCD स्क्रीन दी गई है और यहां यूजर्स को 50 वॉच फेसेस का सपोर्ट भी मिलेगा. Bip U Pro में 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इन सबके अलावा इसमें स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, मेंस्ट्रुअल ट्रैकिंग औऱ ब्रिदिंग एक्सरसाइज जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Bip U Pro
  • 6/6

साथ ही वॉच में राइट स्वाइप कर Alexa वॉयस असिस्टेंट को भी एक्टिवेट किया जा सकता है. इस वॉच में फाइंड माय फोन, काउंटडाउन, वेदर अपडेट, म्यूजिक कंट्रोल, कैलेंडर, स्टॉपवॉच और नोटिफिकेशन्स जैसे रेगुलर फीचर्स भी मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement