scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

मास्क पहन कर भी फेस से अनलॉक कर सकते हैं iPhone, जानें इस फीचर के बारे में

iPhone
  • 1/6

Apple ने नया iOS 14.5 अपडेट iPhone के लिए जारी कर दिया है. इसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक फीचर मास्क पहन कर भी iPhone को अनलॉक करना है. इसके लिए कनेक्टेड Apple Watch का होना जरूरी है. इसके बाद आप मास्क पहन कर भी iPhone को अनलॉक कर सकते हैं. 

iPhone
  • 2/6

कोरोना की वजह से मास्क लगाना सबको जरूरी है. कोरोना से बचने के लिए मास्क का उपयोग किया जा रहा है. इस वजह से अभी तक iPhone को फेस से अनलॉक करने में काफी दिक्कत होती है. मास्क के साथ iPhone फेस को नहीं पहचान पाता है. इसके कारण वो iPhone अनलॉक नहीं करता है.
 

iPhone
  • 3/6

iOS 14.5 अपडेट में इस दिक्कत को दूर करने की कोशिश की गई है. अब आप मास्क के साथ भी Apple Watch की मदद से इसे अनलॉक कर सकते हैं. यहां आपको इस फीचर को एक्टिवेट करने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं. आपको बता दें कि इसके लिए आपका आईफोन लेटेस्ट iOS 14.5 पर होना चाहिए.
 

Advertisement
iPhone
  • 4/6

आईफोन को लेटेस्ट iOS 14.5 में अपडेट करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में आपको जनरल सेटिंग रक टैप करना होगा. जनरल सेटिंग में जाने के बाद आप सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें. इसे डाउनलोड होने दें. अपडेट हो जाने के बाद ये देख ले कि ऐपल वॉच watchOS 7.4 पर चल रहा है या नहीं. 
 

SmartWatch
  • 5/6

अब दोनों डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट करने के बाद iPhone पर सेटिंग ऐप को ओपन करें. फिर इसमें FaceID& Passcode पर क्लिक करे. यहां पर आपको iPhone के पासकोड डालने की जरूरत पड़ सकती है. 

SmartWatch
  • 6/6

इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके Unlock with Apple Watch ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर इसका टॉगल ऑन कर दें. इसके बाद आप मास्क पहन कर भी अपने Apple Watch की मदद से iPhone को अनलॉक कर पाएंगे. 
 

Advertisement
Advertisement