Garmin Vivoactive 3 Element स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, GPS ट्रैकिंग और VO2 मैक्स सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसे सिंगल साइज और सिंगल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस वॉच में राइट साइड में एक बटन के साथ सर्कुलर डायल दिया गया है. ये नई वॉच Garmin Vivoactive 3 सीरीज में लेटेस्ट एडिशन है.
Garmin Vivoactive 3 Element की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है और ये सिंगल सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसे Garmin के ऑनलाइन स्टोर, ऐमेजॉन और टाटा क्लिक से खरीदा जा सकता है.
Garmin Vivoactive 3 Element के स्पेसिफिकेशन्स
इस वॉच में 1.2-इंच 240x240 पिक्सल गार्मिन क्रोमा डिस्प्ले दिया गया है. इसमें आपको 10 से ज्यादा प्रीलोडेड GPS और इंडोर स्पोर्ट्स ऐप्स मिलेंगे. इसमें स्मार्टवॉच मोड में 7 दिन तक की बैटरी और GPS मोड में 11 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.
Garmin Vivoactive 3 Element में 5ATM वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है. ये 14 दिन की एक्टिविटी ट्रैकिंग डेटा को स्टोर कर रख सकता है. वॉच फेसेस और विडगेट्स चेंज करने के लिए इस वॉच के साथ Connect IQ ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस स्मार्टवॉच में स्टेप काउंटर, स्लीप मॉनिटर, जिम एक्टिविटी प्रोफाइल्स, VO2 मैक्स ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये गोल्फ, रनिंग, साइकलिंग और स्विमिंग जैसी एक्टीविटिज को ट्रैक कर सकता है. साथ ही ये वॉच बेसिक फंक्शन्स जैसे नोटिफिकेशन्स अलर्ट, अलार्म, रिमाइंडर्स, स्टॉपवॉच और टाइमर जैसे फीचर्स के साथ भी आती है.