scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Galaxy M12 भारत में जल्द होगा लॉन्च, तस्वीरें लीक, सपोर्ट पेज हुआ लाइव

Galaxy M12 render
  • 1/6

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung भारत में जल्द ही Galaxy M12 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. ये मिड रेंज स्मार्टफोन होगा और इसका सपोर्ट पेज भारत में लाइव हो चुका है. सपोर्ट पेज से अब ये साफ है कि इसे कंपनी भारत में जल्द ही लॉन्च करेगी. 

Galaxy M12 render
  • 2/6

गौरतलब है कि हाल ही Galaxy M12 का रेंडर भी सामने आया है. इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन को दूसरे देशों में सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy M12 का मास प्रोडक्शन भारत में शुरू हो चुका है. अब तक इस स्मार्टफोन के बारे में जितनी जानकारियां सामने आई हैं उनसे ये लग रहा है कि ये फोन बजट सेग्मेंट में गेम चेंजर हो सकता है.

Photo credit: Steve Hemmerstoffer 

Galaxy M series OLD
  • 3/6

Galaxy M12 के रेंडर से ये निकल कर आ रहा है कि इस बार कंपनी ने M सीरीज का डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया है. इससे पहले तक जितने भी M सीरीज के स्मार्टफोन्स आए हैं, उनमें इस तरह का डिजाइन नहीं देखा गया है. Galaxy M12 का रेंडर Google Pixel 4a से मिलात जुलता लग रहा है. 

Photo - मौजूदा M सीरीज

Advertisement
Galaxy M12 render
  • 4/6

Galaxy M12 में डुअल टोन रियर पैनल और स्क्वॉयर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy M12 में सैमसंग का इनहाउस प्रोसेसर Exynos 850 दिया जाएगा और इसके साथ 3GB रैम वेरिएंट होगा. 

Photo credit: Steve Hemmerstoffer 

Galaxy M12 render
  • 5/6

अच्छी बात ये है कि Galaxy M12 में Android 11 का सपोर्ट मिलेगा. इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इस स्मार्टफोन का रेंडर पॉपुलर टिप्स्टर OnLeaks के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और हेडफोन जैक दिया जा सकता है. 

 

Photo credit: Steve Hemmerstoffer 

Galaxy M12 render
  • 6/6

Galaxy M12 में 6.5 इंच की Infinity V डिस्प्ले दी जा सकती है. इस फोन के साथ डुअल सिम सपोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया जा सकता है. फोन में दो रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. कंपनी इसे भारत में अगले साल की शुरुआत में पेश कर सकती है.

Photo credit: Steve Hemmerstoffer 

Advertisement
Advertisement