scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Diwali पर घर को बनाएं स्मार्ट, आवाज से कंट्रोल होंगे TV, फ्रिज और सभी होम अप्लाइंस

Smart Switch Wipro
  • 1/7

Diwali आने वाली है और अब शॉपिंग के लिए आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है. ऐसे में आप अपने घर को स्मार्ट बना सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. मार्केट में आपको कई विकल्प मिल जाएंगे. ऐसा ही एक प्रोडक्ट स्मार्ट स्विच है, जो आपके घर को स्मार्ट होम बना सकता है.  (Photo: Amazon)

Smart Switch Zebronics
  • 2/7

आपको अपने घर में लगे नॉर्मल स्विच को स्मार्ट स्विच से बदलना होगा. आप सिंगल सॉकेट वाला प्लग खरीद सकते हैं. मार्केट में ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस के लिए आपको मल्टीपल स्विच का विकल्प मिलेगा. आप इसका इस्तेमाल करके घर के अप्लायंसेस को कंट्रोल कर सकेंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको ऐसे प्रोडक्ट्स के कई विकल्प मिल जाएंगे. (Photo: Amazon)

Smart Switch Wipro
  • 3/7

Wipro Wi-Fi स्मार्ट प्लग ऑफर करता है. इसका इस्तेमाल आप 16A तक के प्रोडक्ट्स को पावर देने के लिए यूज कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप गीजर, माइक्रोवेव ओवन, एयर कंडीशनर और दूसरे अप्लयांस को कंट्रोल करने के लिए कर सकते हैं. इस स्विच को आप गूगल असिस्टेंट और Alexa से कंट्रोल कर सकते हैं. इसकी कीमत 869 रुपये है. (Photo: Amazon)

Advertisement
Smart Switch Azito
  • 4/7

इसके अलावा आप Aziot ब्रांड का स्मार्ट मॉड्यूलर टच स्विच इस्तेमाल कर सकते हैं. इन स्विच को आप वॉयस से कंट्रोल कर सकते हैं. आप फोन की मदद से भी इस बोर्ड को कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इस स्विच की कीमत 899 रुपये है.(Photo: Amazon)

Smart Switch Home Mate
  • 5/7

Home Mate का Wi-Fi स्मार्ट स्विच भी आपको इस बजट में मिल जाएगा. इसकी मदद से आप चार प्रोडक्ट्स को कनेक्ट कर सकते हैं. इस स्विच को आप गूगल असिस्टेंट, Siri और Alexa के जरिए आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये स्विच 985 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. (Photo: Amazon)

Smart Switch Zebronics
  • 6/7

Zebronics का स्मार्ट प्लग आपको सस्ते में मिल जाएगा. इसका इस्तेमाल आप किसी एक प्रोडक्ट को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्मार्ट प्लग की कीमत 598 रुपये है. इसे भी आप गूगल असिस्टेंट और Alexa के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. (Photo: Amazon)

Smart Switch Tapo
  • 7/7

Tapo ब्रांड का Wi-Fi स्मार्ट प्लग भी अच्छा ऑप्शन है. इसकी कीमत 699 रुपये है, जिसे आप अपने रेगुलर प्लग से स्विच कर सकते हैं. इस स्विच की मदद से अपने घर के अप्लायंसेस को बड़ी ही आसानी से सिर्फ वॉयस कमांड से कंट्रोल कर सकते हैं. (Photo: Amazon)

Advertisement
Advertisement