बीते सालों में कई मैसेजिंग ऐप्स बाजार में आ गए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर वॉट्सऐप है. साथ ही iMessage, Telegram और Signal जैसे भी कई इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स बाजार में पॉपुलर हैं. साथ ही इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी मैसेज करने की सुविधा मिलती है. ऐसे में ढेरों ऐप्स के मैसेजेस पर एक साथ नजर रखना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में एक नया ऐप Beeper इस समस्या का समाधान हो सकता है.
इस नए Beeper ऐप को Pebble के सीईओ और फाउंडर Eric Migicovsky ने पेश किया है. इस नए प्लेटफॉर्म से आपके सारे मैसेज एक जगह पर आ जाएंगे. ये ऐप 15 मेजर मैसेजिंग ऐप्स या सर्विसेज के लिए सेंट्रल हब के तौर पर काम करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को हर महीने $10 (लगभग 730 रुपये) देने होंगे.
New app alert: I've been working on Beeper for a while and today we're launching! It's a single app to chat on iMessage, WhatsApp, and 13 other networks. Been using it as my default chat client for the last 2 years and there is NO going back. Check it out https://t.co/vjAtnYvdhS pic.twitter.com/rJ39rPFixb
— Eric Migicovsky (@ericmigi) January 20, 2021
Beeper की सबसे खास बात ये है कि इसके जरिए iMessage एंड्रॉयड पर भी चल सकेगा. नए ऐप की घोषणा करते हुए फाउंडर Eric Migicovsky ने कहा Beeper के जरिए iMessage, एंड्रॉयड, Windows और Linux पर भी काम करेगा.
Beeper पहले NovaChat के नाम से जाना जाता था. ये ओपन-सोर्स मैट्रिक्स मैसेजिंग प्रोटोकॉल पर बना है. ये ऐप macOS, Windows, Linux, iOS और Android पर चलेगा.
जिन 15 चैट सर्विसेज का Beeper में सपोर्ट दिया गया है वो Android Messages (SMS), Beeper network, Discord, Hangouts, iMessage, Instagram, IRC, Matrix, Facebook Messenger, Signal, Skype, Slack, Telegram, Twitter और Whatsapp हैं. ये सभी ऐप्स अपने अपने मैसेज सिंगल लोकेशन पर फीड करेंगे और यूजर्स इन सभी ऐप्स में Beeper से ही रिस्पॉन्ड कर सकेंगे.