scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

एक ही रिचार्ज में चलेगा Wi-Fi, फोन और DTH, बेहद खास है ये प्लान

Airtel recharge plan
  • 1/7

एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी कुछ खास प्लान भी देती है, जो मल्टीपल बेनिफिट्स के साथ आते हैं. ऐसे ही एक ब्रॉडबैंड प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं, जो आपकी Wi-Fi और DTH दोनों ही जरूरतों को पूरा कर सकता है. ये प्लान Airtel Black के तहत आता है. (Photo: ITG)

Airtel recharge plan
  • 2/7

हम बात कर रहे हैं Airtel Black के 699 रुपये के प्लान की, जिसमें DTH और Wi-Fi सर्विस दोनों मिलती है. ये प्लान 350 रुपये के टीवी चैनल्स के एक्सेस के साथ आता है. (Photo: Reuters)

Airtel recharge plan
  • 3/7

ये कनेक्शन एयरटेल डिजिटल टीवी के तहत ऑफर किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी 40Mbps की स्पीड वाला ब्रॉडबैंड देगी, जो अनलिमिटेड डेटा के साथ आएगा. (Photo: Reuters)

Advertisement
Airtel recharge plan
  • 4/7

इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. अनलिमिटेड कॉलिंग लैंडलाइन पर मिलती है, जिसमें आपको फ्री लोकल और STD कॉल्स मिलेंगी. (Photo: AFP)

Airtel recharge plan
  • 5/7

इस प्लान के साथ ऐड-ऑन बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. कंपनी Google One का सब्सक्रिप्शन दे रही है, जो 100GB स्टोरेज के साथ आएगा. ये प्लान Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है. (Photo: Reuters)

Airtel recharge plan
  • 6/7

कंपनी इसके तहत 1 साल के लिए Perplexity Pro AI का फ्री एक्सेस देगी, जिसकी कीमत 17 हजार रुपये है. साथ ही आपको JioHotstar, ZEE5 और Airtel Xstream का एक्सेस भी मिलता है. (Photo: Reuters)

Airtel recharge plan
  • 7/7

ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो घर पर Wi-Fi के साथ TV और लैंडलाइन के लिए भी एक कनेक्शन चाहते हैं. ये प्लान पोस्टपेड है और आपको हर महीने 699 रुपये के साथ 18 परसेंट GST भी देना होगा. (Photo: ITG)

Advertisement
Advertisement