scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

खुल गया उत्तर प्रदेश का पहला Apple Store, कितना है एक महीने का किराया

Apple Store Noida
  • 1/7

iPhone मेकर ने उत्तर प्रदेश में अपना पहला स्टोर खोल दिया है. ऐपल इससे पहले भारत में अपने चार स्टोर ओपन कर चुका है और उत्तर प्रदेश में खुल रहा ये स्टोर भारत में पांचवां ऐपल स्टोर है. 11 दिसंबर की दोपहर 1 बजे से इस स्टोर को आम यूजर्स के लिए खोल दिया गया है.  (Photo: ITG)

Apple Store Noida
  • 2/7

इससे पहले कंपनी दिल्ली के साकेत, मुंबई BKC, पुणे कोरेगांव और बेंगलुरु हेब्बल में Apple Store खोल चुकी है. इन स्टोर्स पर आपको ऐपल एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस मिलेगा. यहां आपको सभी ऐपल प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. (Photo: ITG)

Apple Store Noida
  • 3/7

ऐपल ने भारत में अपना पहला स्टोर साल 2023 में खोला था. कंपनी का पहला स्टोर मुंबई BKC में खुला था. जबकि दूसरा स्टोर दिल्ली साकेत में खुला था. इस साल कंपनी ने पुणे और बेंगलुरु में अपने स्टोर खोले थे. (Photo: ITG)

Advertisement
Apple Store Noida
  • 4/7

कंपनी का पांचवां स्टोर नोएडा में खोला गया है. ये स्टोर नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में ग्राउंड फ्लोर पर है. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल ने इस स्टोर के लिए 11 साल की लीज साइन की है. (Photo: ITG)

Apple Store Noida
  • 5/7

कंपनी ने मॉल में 8,240.78 स्कॉयर फिट एरिया स्टोर के लिए किराए पर लिया है. पहले साल ऐपल इस स्टोर के लिए कोई किराया नहीं देगा, लेकिन उसके बाद कंपनी को 263.15 रुपये प्रति स्कॉयर फिट के दर से किराया देना होगा. (Photo: ITG)

Apple Store Noida
  • 6/7

ऐपल स्टोर नोएडा का मंथली किराया लगभग 45.3 लाख रुपये होगा. वहीं पूरे साल में कंपनी लगभग 5.4 करोड़ रुपये रेंट देगी. एग्रीमेंट के मुताबिक रेंट हर तीन साल पर रिवाइज होगा और इसमें 15 परसेंट का इजाफा होगा. (Photo: ITG)

Apple Store Noida
  • 7/7

ऐपल स्टोर में आपको कोई भी प्रोडक्ट किसी रिसेलर के मुकाबले पहले मिलता है. साथ ही ऐपल कुछ खास ऑफर्स भी निकालता रहता है. स्टोर पर आपको जबरदस्ती एक्सेसरीज नहीं बेची जाती हैं, जिसे लेकर अक्सर कंज्यूमर्स शिकायत करते हैं. (Photo: ITG)

Advertisement
Advertisement