scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

आधार बायोमेट्रिक लॉक और अनलॉक करना हुआ आसान, आ गया न्यू Aadhaar App, झटपट होगा काम

साइबर ठगों से दूर रखें आधार कार्ड
  • 1/7

साइबर ठगों से दूर रखें आधार कार्ड

आधार कार्ड, हर एक भारतीय नागरिक के लिए जरूरी है. यहां तक की बैंक से लेकर सिम खरीदने तक में इसका इस्तेमाल होता है. कई साइबर ठग फेक बायोमेट्रिक तैयार करके लोगों को चूना भी लगाते हैं. (Photo: ITG)

आधार पर बायोमेट्रिक लॉक करें
  • 2/7

आधार पर बायोमेट्रिक लॉक करें

आधार कार्ड होल्डर्स इस तरह की ठगी या नुकसान से बचाव के लिए अपने आधार नंबर की बायोमेट्रिक लॉक कर सकते हैं. अब बायोमैट्रिक को लॉक और अनलॉक करना बहुत ही आसान हो गया है, जिसके लिए ऐप यूज कर सकते हैं.  (Photo: ITG)

आ गया न्यू आधार ऐप 
  • 3/7

आ गया न्यू आधार ऐप 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नया आधार ऐप लॉन्च कर दिया है, जिसकी जानकारी खुद पोस्ट करके शेयर कर चुका है. अब ये ऐप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मौजूद है. (Photo: ITG)

 

Advertisement
बायोमैट्रिक कैसे लॉक करें? 
  • 4/7

बायोमैट्रिक कैसे लॉक करें? 

न्यू आधार ऐप की मदद से आधार नंबर होल्डर्स बायोमैट्रिक को लॉक कर सकेंगे. बायोमैट्रिक को लॉक और अनलॉक करना बहुत ही आसान है. न्यू आधार पर ऐप में नीचे की तरफ जाएंगे, वहां लॉक/अनलॉक ऑप्शन मिलेगा. (Photo: ITG)

ये होंगे फायदे 
  • 5/7

ये होंगे फायदे 

UIDAI बता चुका है कि New Aadhaar App में नए फीचर्स मिलेंगे. इसमें सिक्योरिटी इनहेंस्ड, ईजी एक्सेसस और पूरी तरह से पेपर लेस एक्सपीरियंस होगा. साथ ही पोस्ट में Android और iOS यूजर्स को न्यू आधार ऐप डाउनलोड करने का लिंक भी प्रोवाइड किया गया है. (Photo: UIDAI)

मोबाइल ऐप के फायदे 
  • 6/7

मोबाइल ऐप के फायदे 

मोबाइल ऐप पर ही आधार कार्ड को दिखाया जा सकता है. इसमें डेट ऑफ बर्थ और आधार नंबर की सिक्योरिटी को बेहतर किया है. डेट ऑफ बर्थ को हाइड किया जा सकता है.(Photo: UIDAI)

आधार कार्ड क्या होता है? 
  • 7/7

आधार कार्ड क्या होता है? 

आधार नंबर, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) तैयार करता है. आधार कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है और यही नंबर हर एक भारतीय की अलग-अलग पहचान की जानकारी देता है. 

Advertisement
Advertisement