iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस वक्त अच्छा मौका है. विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर ब्लैक फ्राइडे सेल चल रही है, जिसका फायदा उठाकर आप कम कीमत में iPhone खरीद सकते हैं. ऐसे ही एक डील iPhone 16 पर मिल रही है. इस फोन को आप लगभग 9 हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. (Photo: ITG)
iPhone 16 को कंपनी ने पिछले साल 79,900 रुपये में लॉन्च किया था. हालांकि, iPhone 17 के लॉन्च होने के साथ ही फोन की कीमत को घटाकर 69,900 रुपये कर दिया गया है. ये फोन Amazon और Reliance Digital पर अच्छे ऑफर के साथ उपलब्ध है. (Photo: ITG)
यहां से आप फोन को कई हजार रुपये की बचत पर खरीद सकते हैं. सबसे पहते बात कर रहे हैं रिलायंस डिजिटल की. इस प्लेटफॉर्म पर iPhone 16 इस वक्त 63,900 रुपये में लिस्ट है. इस पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. (Photo: ITG)
फोन पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट है. दोनों ही ऑफर्स के बाद स्मार्टफोन 9 हजार रुपये सस्ता हो जाता है. यानी आप इसे 60,900 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर ये अच्छी डील है. दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर आपको ज्यादा कीमत देनी होगी. (Photo: ITG)
ऐमेजॉन पर iPhone 16 इस वक्त 66,900 रुपये में लिस्ट है. इस पर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. सभी ऑफर्स के बाद इस फोन की कीमत घटकर 62,900 रुपये हो जाती है. हालांकि, रिलायंस डिजिटल पर इससे बेहतर डील मिल रही है. (Photo: ITG)
वहीं विजय सेल्स पर iPhone 16 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 66,490 रुपये में लिस्ट है. इस पर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. सभी ऑफर्स के बाद फोन की कीमत घटकर 62,490 रुपये हो जाती है, लेकिन रिलायंस डिजिटल पर इससे बेहतर डील मिल रही है. (Photo: ITG)