40 हजार रुपये से कम कीमत में आपको iPhone 13 मिल रहा है. ये फोन Vijay Sales पर आकर्षक कीमत के साथ उपलब्ध है. वैसे तो ऐपल की वेबसाइट और स्टोर पर आपको ये फोन नहीं मिलेगा और कंपनी ने इसे चार साल पहले लॉन्च किया था. फिलहाल इसकी आधिकारिक कीमत 49,900 रुपये है. (Photo: Unsplash)
विजय सेल्स पर ये फोन 43,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. यानी इस पर आपको लगभग 6 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफोन पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस पर 5000 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. (Photo: ITG)
बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत घटकर 38,990 रुपये हो जाती है. यानी आप इस पर लगभग 11 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. हालांकि, इस कीमत पर भी फोन खरीदना चाहिए या नहीं ये एक बड़ा सवाल है. कंपनी ने इस फोन को चार साल पहले लॉन्च किया था. (Photo: Apple)
इस पर iOS 26 का अपडेट तो मिल ही रहा है. अगला iOS अपडेट भी इस पर आएगा. साथ ही आप अगले कुछ साल तक इस फोन को बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते हैं. मगर सवाल है कि क्या 4 साल पहले लॉन्च हुए फोन पर आज के वक्त में 40 हजार रुपये खर्च करने चाहिए. (Photo: Apple)
40 हजार रुपये तो नहीं, लेकिन 50 हजार रुपये से कम में आप किसी सेल में आसानी से iPhone 15 खरीद सकते हैं. वैल्यू के लिहाज से iPhone 15 बेहतर है. इसमें आपको लेटेस्ट फीचर्स, प्रोसेसर और ज्यादा दिनों तक अपडेट्स मिलते रहेंगे. कुल मिलाकर iPhone 15 पर जाना बेहतर होगा. (Photo: ITG)
अगर आपकी पसंद सिर्फ iPhone तक सीमित नहीं है. यानी आप एंड्रॉयड फोन भी खरीद सकते हैं, तो आपको ज्यादा बेहतर डील मिल जाएंगी. 40 हजार रुपये के बजट में आपको Samsung Galaxy S24 FE मिल रहा है. वहीं सेल में आपको Samsung Galaxy S24 भी इस बजट में मिल जाएगा. (Photo: ITG)