जल्द आने वाली है कड़ाके ठंड
हिमाचल और कश्मीर में कई जगहों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है. आने वाले दिनों में तेज कड़ाके की ठंड का भी सामना करना होगा. सर्दियों में बहुत से लोग वॉटर गीजर का यूज करते हैं और इस दौरान कुछ गीजर ब्लास्ट की भी होते हैं. (Photo: PTI)
IoT इनेबल गीजर का यूज करें
वॉटर गीजर ब्लास्ट होने की एक बड़ी वजह ओवरहीटिंग है. मार्केट में ऐसे वॉटर गीजर मौजूद हैं, जो IoT इनेबल हैं. इनको स्मार्ट स्पीकर्स और मोबाइल से कंट्रोल किया जाता है. यहां तक कि ऑन और ऑफ भी कर सकेंगे. (Photo: AI Generated)
Orient का इलेक्ट्रिक गीजर
ऑनलाइन और स्थानीय मार्केट में Orient का इलेक्ट्रिक गीजर में मिलते हैं. इस इलेक्ट्रिक गीजर में वाईफाई सपोर्ट या कहें कि IoT इनेबल हैं. इसका नाम Aquator IoT 5 Star Water Heater है. 15 लीटर वाले इस गीजर की कीमत 10,880 रुपये है. यह एक IoT प्रोडक्ट है, जिसे आप कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं. (Photo: Amazon.in)
Panasonic का स्मार्ट गीजर
Panasonic का 15 लीटर की कैपिसिटी में स्मार्ट फीचर्स वाला गीजर मौजूद है. यह IoT इनेबल गीजर है, जिसे वाईफाई से कनेक्ट करके Alexa और OK Google से कंट्रोल कर सकते हैं. इसे मोबाइल ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है. ऐमेजॉन इंडिया पर इसकी कीमत 16,808 रुपये है. (Photo: Amazon.in)
BLOWHOT का IoT इनेबल गीजर
BLOWHOT का इलेक्ट्रिक गीजर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. यह एक IoT इनेबल गीजर है. 15 लीटर स्टोरेज टैंक वाले गीजर की कीमत 9499 रुपये है. इसको 5 Star रेटिंग दी है. इसको मैनुअली भी कंट्रोल किया जा सकता है. (Photo: Amazon.in)
AO Smith का वॉटर हीटर
AO Smith का IoT इनेबल गीजर है, जिसका नाम HeatBot Wifi है. इसको मोबाइल ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. 15 लीटर टैंक कैपिसिटी वाले गीजर की कीमत 20 हजार रुपये है. कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से बिजली खपत को भी ट्रैक कर सकेंगे. (Photo : Aosmithindia.com)