ट्विटर ने ग्रुप चैट और वीडियो का एक नया फीचर शुरू किया है. इसके जरिये एक व्यक्ति कई लोगों को एक साथ संदेश भेज सकेगा.
ट्विटर के प्रॉडक्ट डायरेक्टर जिनेन कामदार ने ऑनलाइन पोस्ट में लिखा है कि ट्विटर में भी अब प्राइवेट बातें हो सकेंगी. यह ग्रुप फंक्शन आपको किसी भी फॉलोवर के साथ बातचीत करने देता है जबकि अन्य को पता नहीं चलता. चैट करने के लिए अब एक-दूसरे को फॉलो करने की जरूरत नहीं है.
ट्विटर ने एक दूसरे को सीधे मेसेज भेजने की सुविधा दे दी है. इस सुविधा के जरिये 20 लोगों तक का ग्रुप बनाया जा सकता है. उन्हें सीधे मेसेज भेजे जा सकते हैं जो अन्य को नहीं जाएंगे. इसके लिए ट्विटर एप्लीकेशन को स्मार्टफोन में आसान बना दिया गया है ताकि यूज़र आसानी से वीडियो कैप्चर कर सकें, एडिट कर सकें और वीडियो शेयर कर सकें.
कामदार ने बताया कि अब आप सिर्फ टैप करके बातचीत शुरू कर सकते हैं और किसी लाइव इवेंट के लिए अपने अनुभव शेयर कर सकते हैं. बिना एप्प से अलग हुए आप अपने खास क्षण किसी को भी दिखा सकते हैं.
ट्विटर ने आईफोन के लिए एप्लीकेशन जारी किया है जो लोगों को कैमरे से वीडियो अपलोड करने की सुविधा देता है. यह सुविधा अब एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन में भी शुरू होने जा रही है.
पिछले हफ्ते ट्विटर ने ऐसी व्यवस्था की घोषणा की जिसमें पुराने ट्वीट का रिकैप संभव होगा. पिछले हफ्ते ही उसने माइक्रोसॉफ्ट के बिंग से समझौता किया और ट्विट्स के अनुवाद की व्यवस्था भी की.
- इनपुट एजेंसी