भले ही कई मायनों में अमेरिका से बहुत आगे है, लेकिन एक क्षेत्र में 2017 तक भारत अमेरिका को पीछे छोड़ देगा. मोबाइल के जरिए फेसबुक इस्तेमाल करने वालों की संख्या के लिहाज से भारत 2017 तक अमेरिका से आगे निकल जाएगा.
बाजार शोध कंपनी ईमार्केटर ने एक रिपोर्ट में यह बात कही. ईमार्केटेर ने कहा, 'फेसबुक उपयोग करने वालों की संख्या के लिहाज से भारत दूसरे स्थान पर है और इस साल मोबाइल फोन के जरिए फेसबुक इस्तेमाल करने वालों की संख्या 10 करोड़ से अधिक होगी और 2017 तक मोबाइल फेसबुक यूजर्स की संख्या अमेरिका से ज्यादा होगी.'
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के अंत तक अमेरिका में फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 12.31 करोड़ और भारत में 10.15 करोड़ होगी. 2017 तक भारत में 14.59 करोड़ लोग मोबाइल फोन के जरिए फेसबुक का इस्तेमाल करेंगे जबकि अमेरिका में यह संख्या 13.88 करोड़ होगी.
इनपुट भाषा से