scorecardresearch
 

अच्छे नंबर लाने में मदद कर सकता है फेसबुक

फेसबुक पर दोस्त बनाना और सामाजिक दायरा बढ़ाना स्टूडेंट्स को पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने में मददगार हो सकता है. यह खुलासा 1,600 कॉलेज स्टूडेंट्स पर उनके फेसबुक व्यवहार के स्टडी पर किए गए रिसर्च में हुआ है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

फेसबुक पर दोस्त बनाना और सामाजिक दायरा बढ़ाना स्टूडेंट्स को पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने में मददगार हो सकता है. यह खुलासा 1,600 कॉलेज स्टूडेंट्स पर उनके फेसबुक व्यवहार के स्टडी पर किए गए रिसर्च में हुआ है.

आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी के एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रोफेसर रेनॉल जुंको के मुताबिक, 'अगर स्टूडेंट्स अपने सामाजिक दायरे के लिए प्रतिबद्धता दिखाते हैं, तो वे शैक्षिक संस्थान के प्रति भी प्रतिबद्ध हो सकते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के लिए यह एक जरूरी कारक है.'

रिसर्च में स्टूडेंट्स द्वारा अन्य कामों के साथ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स और फेसबुक पर बिताए जाने वाले समय पर गौर किया. रिसर्च में पाया गया कि फेसबुक पर किए जाने वाले कुछ काम जैसे लिंक शेयर करना और दोस्तों की एक्टिविटीज पर ध्यान देना पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने में मददगार है. जुंको का हालांकि कहना है कि जल्दबाजी में किसी नतीजे पर पहुंचना बुद्धिमानी नहीं होगी.

उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि फेसबुक पर वक्त गुजारने से ही अच्छे नंबर आ जाएंगे, लेकिन यह उन गतिविधियों पर निर्भर करता है, जिसके लिए स्टूडेंट्स फेसबुक पर समय बिताते हैं.' यह स्टडी जरनल ऑफ एप्लाइड डेवलपमेंट साइकोलॉजी में पब्लिश हुई है.

Advertisement

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement