यह खबर उन मां-बाप के लिए है जिनके बच्चे उनकी कॉल नहीं लेते. अब ऐसा एप्प आ गया है जिनसे उन्हें सीधा किया जा सकता है. इस एप्प से आप उसके उसके स्मार्टफोन को घर बैठे-बैठे लॉक कर सकते हैं.
ये 10 एप्स जिंदगी बनाएंगे आसान
इस एप्प को इग्नोर नो मोर का नाम दिया गया है. इसका हिन्दी में अर्थ है अब उपेक्षा नहीं. जैसा कि नाम से विदित है, यह मां-बाप की उपेक्षा करने वाले बच्चों के लिए है. इसके लिए अभिभावक को उसके फोन में इस एप्प को इंस्टॉल करना होगा. आपको उसका नाम डालना है और चार अंकों वाला एक कोड.
जब स्मार्टफोन लॉक रहेगा तो बच्चा न तो फोन कर सकेगा और न ही टेक्स्ट. इतना ही नहीं वह इंटरनेट भी सर्फ नहीं कर पाएगा. फेसबुक वगैरह सभी बंद हो जाएंगे.
इस एप्प को बनाया है टेक्सस में रहने वाले शैरॉन स्टैंडिफर्ड ने. उन्होंने बताया कि फिर से फोन चालू करने के लिए बच्चे को अपने मां-बाप को फोन करना ही पड़ेगा ताकि पासवर्ड पता चल सके. उन्होंने कहा कि यह बच्चों को सजा देने जैसा नहीं है, बस उन्हें सही राह दिखाने जैसा है. यह एप्प एंड्रॉयड फोन के लिए तो है ही लेकिन जल्द ही आईफोन के लिए भी आ रहा है.