हाल ही में गूगल ने क्रोम ब्राउजर का नया स्टेबल वर्जन 47 जारी किया है. अब कंपनी ने विंडोज, लिनक्स, मैक और एंड्रॉयड के लिए Chrome 48 बीटा वर्जन जारी किया है. इस वर्जन में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं जिनमें कस्टम नोटिफिकेशन बटन्स, गूगल कास्ट डिवाइस और बैंडविथ एस्टिमेशन फीचर शामिल हैं.
गूगल क्रोम से हटाया गया नोटिफिकेशन सेंटर

गूगल के मुताबिक, पुश नोटिफिकेशन लोगों में खासा पॉपुलर हुआ है. अभी तक इस ब्राउजर में हर दिन 350 मिलियन से भी ज्यादा पुश नोटिफिकेशन यूज होते हैं. क्रोम 48 बीटा वर्जन के जरिए वेबसाइट्स नोटिफिकेशन में कस्टम बटन एड कर सकती हैं. इससे यूजर्स को एक साथ कई टास्क करने में आसानी होगी.
एंड्रॉयड के लिए क्रोम 48 बीटा यूजर्स अपने प्रेजेन्टेशन पास के गूगल कास्ट ड्राइव में भेज सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या गूगल 48 स्टेबल वर्जन में अपने नए क्सटम नोटिफिकेशन में सफल हो पाता है या फिर उसे नोटिफिकेशन सेंटर की तरह बंद करना होता है.