scorecardresearch
 

क्रोम ने 47 वर्जन में हटाया नोटिफिकेशन सेंटर, बीटा वर्जन में दिया गया है कस्टम नोटिफिकेशन बटन

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम ने अपने नए वर्जन 48 में नोटिफिकेशन सेंटर खत्म कर दिया है. अगले वर्जन में कंपनी कस्टम नोटिफिकेशन बटन लाएगी.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

हाल ही में गूगल ने क्रोम ब्राउजर का नया स्टेबल वर्जन 47 जारी किया है. अब कंपनी ने विंडोज, लिनक्स, मैक और एंड्रॉयड के लिए Chrome 48 बीटा वर्जन जारी किया है. इस वर्जन में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं जिनमें कस्टम नोटिफिकेशन बटन्स, गूगल कास्ट डिवाइस और बैंडविथ एस्टिमेशन फीचर शामिल हैं.

गूगल क्रोम से हटाया गया नोटिफिकेशन सेंटर
हालांकि गूगल
कई सालों से क्रोम ब्राउजर में नोटिफिकेशन फीचर को लेकर नए प्रयोग कर रहा है, पर अभी तक उसे इसमें सफलता हासिल नहीं हुई है. इसलिए कंपनी ने अपने नोटिफिकेशन सेंटर को वर्जन 47 से हटा लिया है. 2010 से क्रोम ब्राउजर एप्स और एक्सटेंशन के पुश नोटिफिकेशन को सपोर्ट करता है.

 

 

गूगल के मुताबिक, पुश नोटिफिकेशन लोगों में खासा पॉपुलर हुआ है. अभी तक इस ब्राउजर में हर दिन 350 मिलियन से भी ज्यादा पुश नोटिफिकेशन यूज होते हैं. क्रोम 48 बीटा वर्जन के जरिए वेबसाइट्स नोटिफिकेशन में कस्टम बटन एड कर सकती हैं. इससे यूजर्स को एक साथ कई टास्क करने में आसानी होगी.

Advertisement

एंड्रॉयड के लिए क्रोम 48 बीटा यूजर्स अपने प्रेजेन्टेशन पास के गूगल कास्ट ड्राइव में भेज सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या गूगल 48 स्टेबल वर्जन में अपने नए क्सटम नोटिफिकेशन में सफल हो पाता है या फिर उसे नोटिफिकेशन सेंटर की तरह बंद करना होता है.

Advertisement
Advertisement