scorecardresearch
 

गूगल की सेल्फड्राइविंग कार में जुड़ा एक और फीचर, पैदल चलने वालों को देगी सड़क पार करने की जानकारी

गूगल ने अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार के लिए एक नया पेटेंट कराया है जिसके तहत यह कार पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग पर खड़े लोगों को सड़क पार करने से जुड़ी जानकारी देगी.

Advertisement
X
गूगल सेल्फड्राइविंग कार
गूगल सेल्फड्राइविंग कार

गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार में कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग करने वाली है, जिसके तहत यह कार पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग पर खड़े लोगों से 'बात' करेगी. कंपनी ने इस फीचर को पेटेंट करा लिया है.

पेटेंट के मुताबिक, इस नए फीचर के तहत कार को जब ग्रीन सिग्नल मिलेगा तो इसमें लगे डिस्प्ले के जरिए लोगों को रुकने के लिए कहा जाएगा. रेड सिग्नल मिलने पर इसमें लोगों से रोड क्रॉस करने को कहा जाएगा. इस फीचर को गूगल काफी बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहा है.

 

 

इसके अलावा इसमें यह भी मैसेज डिस्प्ले किया जाएगा कि लोगों को जाना किधर है, यानी यह कार लोगों को सही डायरेक्शन भी बताएगी. 

 

कंपनी ने इसके लिए पेटेंट कराया है जिसमें इसके पूरे तरीके बताए गए हैं. इस पेटेंट में इससे जुड़े और भी कई फीचर के बारे में जिक्र किया गया है जिसमें कार डिस्प्ले में हैंड जेस्चर से भी डायरेक्शन दे सकती है.

Advertisement
Advertisement