पंद्रह दिनों के कड़े ऑनलाइन क्वॉलिफाइंग मैच के बाद 12 टीमों ने Free Fire India Today League 2019 के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इसका फाइनल आज यानी 12 अक्टूबर को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में खेला जाएगा.
फाइनल खेलने वाली 12 टीमों को देशभर की हजारों टीमों में से चुना गया है. टॉप 12 टीमों के सारे प्लेयर्स को विनर्स के लिए तय किए गए प्राइज के अलावा मोबाइल फोन्स भी दिए जाएंगे. इंडिया टूर्नामेंट के लिए कुल इनाम राशि 35 लाख रुपये है. आज जीतने वाली टीमों को खेल मंत्री किरण रिजिजू के हाथों इनाम दिया जाएगा. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 1.12 लाख से भी ज्यादा प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. इसमें से 4 मेंबर्स की 6000 टीमें बनाई गई थी और इन टीमों ने 500 से भी ज्यादा ऑनलाइन क्वॉलिफायर मैच खेले थे.

आज ग्रैंड फिनाले को जीतने वाली टीम नवंबर में ब्राजील में होने वाले फ्री फायर ग्लोबल टूर्नामेंट- फ्री फायर वर्ल्ड सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. ग्लोबल फिनाले की इनाम राशि USD 400,000 (लगभग 2.8 करोड़ रुपये) है.
इस बड़े फ्री फायर बैटल रॉयल लीग को भारत में इंडिया टुडे और गेरेना ने मिलकर लॉन्च किया था. देश में ई-स्पोर्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता बढ़ रही है और फ्री फायर इंडिया टुडे लीग ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी पहल है.

फाइनल इवेंट की शुरुआत 10:30 AM IST से होगी. फ्री फायर इंडिया टुडे लीग की विजेता टीम को 8.5 लाख रुपये, वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर के विजेताओं को क्रमश: 4 लाख रुपये, 2 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. साथ ही फाइनल के लिए नई दिल्ली आने वाली टीमों को यात्रा भत्ता और 15 लाख रुपये की कीमत के मोबाइल फोन्स भी दिए जाएंगे.