फेसबुक अपने मोबाइल एप के लिए एक खास ब्राउजिंग सिस्टम की टेस्टिंग कर रहा है. इससे यूजर्स एप को बंद किए बिना सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं. यही नहीं, बिना फेसबुक एप छोड़े बीच में किसी दूसरे वेब पेज को देखना चाहेंगे तो इस एप में दिए गए खास URL बॉक्स में उस वेबसाइट एड्रेस लिखना होगा. फिर बस आप सीधे उस पेज पर पहुंच जाएंगे.
इस फीचर में कई ऑप्शन भी होंगे जिनमें पेज को बुकमार्क करने और फॉर्वर्ड बटन शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें यह भी बताया जाएगा कि जिस वेब पेज को आपने खोला है, वह फेसबुक पर कितना पॉपुलर है.
@MattNavarra is this in-app browser new to the @facebook app? pic.twitter.com/aIhYSp2kC9
— Henry Wilmer (@HenryWilmer) January 16, 2016
फेसबुक ने इससे पहले इंस्टैंट आर्टिकल सर्विस लॉन्च की है जिसमें न्यूज पब्लिशर्स की खबरें बिना बेस वेबसाइट विजिट किए फेसबुक एप पर ही पढ़ी जा सकती है. यह भी लगभग वैसा ही फीचर है, जिसके जरिए यूजर फेसबुक एप से ही अन्य वेबसाइट पर जा सकता है.
जाहिर है कि फेसबुक इंस्टैंट आर्टिकल और इस नए ब्राउजर जैसे फीचर्स की मदद से फेसबुक ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपना एप यूज कराना चाहता है. फिलहाल कुछ iOS यूजर्स से इसकी टेस्टिंग कराई जा रही है, पर लॉन्च होने के बाद यह मोबाइल ब्राउजर को कड़ी टक्कर दे सकता है.