scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

भारत में 6 लाख के अंदर खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 ऑटोमैटिक कार

भारत में 6 लाख के अंदर खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 ऑटोमैटिक कार
  • 1/6
भारतीय शहरों में बढ़ते ट्रैफिक के चलते ज्यादातर लोग अब मैनुअल की तुलना में ऑटोमैटिक कारों की तरफ बढ़ रहे हैं. एक तरफ जहां प्रीमियम हैचबैक जैसे मारुति सुजुकी Baleno, Hyundai i20 और Volkswagen Polo GT TSI में CVT, टॉर्क कनवर्टर और डुअल क्लच गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, तो दूसरी तरफ यदि आप किफायती ऑटोमैटिक कार देख रहे हैं तो केवल AMT ही आपके लिए ऑप्शन है. ऐसे में हम आपको यहां 5 बेस्ट AMT या ऑटोमैटिक कारों की लिस्ट बता रहें हैं जिन्हें आप 6 लाख रुपये के अंदर खरीद सकते हैं.
भारत में 6 लाख के अंदर खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 ऑटोमैटिक कार
  • 2/6
1. Hyundai Santro:

किफायती AMT कारों की लिस्ट में नई Santro का नाम सबसे ऊपर है, क्योंकि प्राइस रेंज के हिसाब से इस कार में दूसरे कारों की तुलना में ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. इसमें 1.1-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड AMT यूनिट दिया गया है. ये इंजन 68 bhp का पिक पावप और 99 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. दावे के मुताबिक Hyundai Santro AMT की माइलेज 20.3 kmpl है. सैंट्रो AMT दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इनकी कीमत 5.18 लाख रुपये से शुरू होकर 5.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
भारत में 6 लाख के अंदर खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 ऑटोमैटिक कार
  • 3/6
2. Tata Tiago:

Tata Tiago AMT भारत में 6 लाख रुपये के अंदर खरीदने के लिए सबसे ताकतवर ऑटोमैटिक कार है. यहां मौजूद 1.2-लीटर इंजन 84 bhp का पावर और 114 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की माइलेज 23.8 kmpl है. Tata Tiago AMT में स्टैंडर्ड मैनुअल गियरबॉक्स का 5-स्पीड ऑटोमैटिक वर्जन दिया गया है. इसकी कीतम 5.04 लाख रुपये से शुरू होकर 5.63 लाख रुपये तक है.
Advertisement
भारत में 6 लाख के अंदर खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 ऑटोमैटिक कार
  • 4/6
3. Maruti Suzuki Celerio:

भारत में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को सभी के लिए सुलभ बनाने का किसी कंपनी ने किया है तो वो है मारुति सुजुकी. कंपनी ने कुछ साल पहले लॉन्च के बाद से भारत में करीब 4 लाख AMT कारों की बिक्री की है. जिस पहली कार को AMT गियरबॉक्स मिला था, वो कार मारुति सुजुकी Celerio थी. इसमें K10 इंजन दिया जाता है. Celerio AMT का 1-लीटर मोटर 67 bhp का पावर और 90 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की माइलेज 23.1 kmpl है. Maruti Suzuki Celerio AMT की कीमत 4.97 लाख रुपये से शुरू होकर 5.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
भारत में 6 लाख के अंदर खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 ऑटोमैटिक कार
  • 5/6
4. Maruti Suzuki Alto K10:

Maruti Suzuki Alto K10 भारत की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है. शहरी क्षेत्रों में खासकर Alto K10 के AMT वेरिएंट की बिक्री ज्यादा होती है. इस कार में 1-लीटर इंजन दिया जाता है जो 67 bhp का पिक पावर और 90 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की माइलेज 24.07 kmpl है. Alto K10 AMT की कीमत 3.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
भारत में 6 लाख के अंदर खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 ऑटोमैटिक कार
  • 6/6
5. Renault Kwid:

Renault Kwid AMT उनके लिए एक अच्छी कार है जो शहरों में छोटी कार चाहते हैं. यहां लोगों को स्पेस भी काफी मिलता है और फीचर भी. नई Renault Kwid AMT केवल 1-लीटर इंजन ऑप्शन में ही उपलब्ध है. Kwid AMT 67 bhp का पावर और 91 Nm का पिक टॉर्क पैदा करता है. इसकी माइलेज 24.04 kmpl है. Renault Kwid AMT की कीमत 4.35 लाख रुपये से शुरू होकर 4.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
Advertisement
Advertisement