त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. आप खरीददारी के मूड में भी होंगे. क्यों ना हो, कंपनियां इतने अच्छे-अच्छे ऑफर्स जो लेकर आती हैं. तो आज हम आपको इस वीडियो में बताने वाले हैं कि 12 हजार रुपए के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में. जो ना सिर्फ किफायती हैं, बल्कि आपको इस रेट में इतने अच्छे फिचर्स कहीं मिल भी नहीं सकते हैं. 12 हजार के अंदर रियलमी नारजो 50 ए, रेडमी 10 प्राइस, पोको एम 3, माइक्रोमैक्स इन नोट 1 और सम्संग गैलेक्सी एफ 22 जैसे फोन ले सकते हैं. इस वीडियो में देखें इन स्मार्टफोन्स के क्या हैं फीचर्स.