शाओमी के बजट स्मार्टफोन भारत में काफी बिकते हैं. लेकिन दिक्कत ये होती है कि इन्हें फ्लैश सेल में बेचा जाता है. Redmi Note 7S भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. शुरुआत में ये फ्लैश सेल में बिकता था, लेकिन अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि Redmi Note 7S ओपन सेल में मिलेगा. यानी अब कस्टमर्स को Redmi Note 7S खरीदने के लिए इंतजार नहीं करना होगा.
ओपन सेल में Redmi Note 7S को कस्टमर्स अब फ्लिपकार्ट और शाओमी से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे Mi Home स्टोर और कंपनी के पार्टनर स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि Redmi Note 7S भारत में Redmi Note 7 को रिप्लेस करेगा, क्योंकि इसकी कीमत जैसी ही है.
Xiaomi Redmi Note 7S की कीमत 10,999 रुपये है. इसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 12,999 रुपये है. इसके तीन कलर वेरिएंट्स हैं – ऑनिक्स ब्लू, नेबुला रेड और सफायर ब्लू है.
नए Redmi Note 7S के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें Qualcomm Snapdragon 660 प्रॉसेसर के साथ दो स्टोरेज और रैम वेरिएंट्स दिए गए हैं जिसके बारे में हमने आपको पहले भी बतया है. फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इनमें से एक 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है.
Redmi Note 7S में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C दिया गया है. इसके अलावा स्टैंडर्ड फीचर्स हैं जिनमें ब्लूटूथ, वाईफाई और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स हैं.