scorecardresearch
 

सिर्फ चंद क्लिक और आपके घर पहुंचेगा रिलायंस जियो का सिम, जानिए ऐसे

अब घर बैठे आप रिलायंस जियो का सिम ऑर्डर कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे पिज्जा मंगाते हैं.   जानिए क्या हैं तरीके.

Advertisement
X
अब घर घर पहुंचेगा जियो
अब घर घर पहुंचेगा जियो

हमने आपको सितंबर में बताया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जल्द ही लोगों के घर घर रिलायंस जियो का सिम पहुंचाएगी. हालांकि तब यह रिपोर्ट ही थी, लेकिन अब ऐसा ही होता दिख रहा है. कंपनी ने लोगों के घर वेलकम ऑफर के साथ जियो का सिम पहुंचाना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि रिलायंस जियो का मकसद भविष्य में 80 फीसदी भारतीय को हाई स्पीड इंटरनेट और वॉयस सर्विस का मकसद है. इसके लिए कंपनी के लिए यह जरूरी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास रिलायंस जियो का सिम पहुंचे.

फिलहाल जियो का सिम रिलायंस डिजिटल, डिजिटस एक्सप्रेस और मिनी स्टोर्स में मिल रहा है. हालांकि यहां अभी भी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं जो अनलिमिटेड फ्री 4G और कॉलिंग के लिए लेना चाहते हैं.

 

Advertisement

 

ऐसे घर मंगाएं रिलायंस जियो का सिम
रिलायंस जियो का सिम घर मंगाने के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रैजिस्टर करना है. इसके बाद जियो के कर्मचारी आपसे बात करेंगे और डिलिवरी कब करना यह तय करेंगे. इस प्रक्रिया के बाद आपके घर पर जियो के प्रतिनिधि आपके घर आएंगे और आपको सिम दे जाएंगे.

आप एक बार में 9 सिम के लिए योग्य होंगे, लेकिन इसके लिए आपके पास 9 ऐसे स्मार्टफोन्स होने चाहिए जिनमें 4G LTE हो. क्योंकि एक डिवाइस से सिर्फ एक ही कोड जेनेरेट किया जा सकता है. आपको यहां KYC के तौर पर आधार कार्ड दिखाना होगा.

इन शहरों में होगी जियो की होम डिलिवरी
शुरुआती चरण में कंपनी अहमदाबाद, बंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, नवी मुंबई, पुणे और विशाखापत्तनम शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement