स्मार्टफोन की सेल लगभग हर कुछ दिन में शुरू होती है. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर डिस्काउंट ऑफर्स मिलते हैं. शाओनी Redmi Note 6 Pro को भी कंपनी ने हाल ही में सस्ता किया है. लेकिन यह इतना भी सस्ता नहीं हो गया कि इसे सिर्फ 11 रुपये में खरीदा जा सके. यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में काफी पॉपुलर हुआ है और ये बेस्ट सेलर भी है. इस फोन की डिमांड भी काफी ज्यादा है, इसलिए इस डिवाइस को लेकर कुछ लोग फ्रॉड भी कर रहे हैं.
जतन अग्रवाल नाम के एक शख्स ने एक ट्वीट किया है. इसमें एक स्क्रीनशॉट है जिसमें लिखा है, ‘लेटेस्ट ऑफर के तहत आपको Redmi Note 6 Pro सिर्फ 11 रुपये में खरीद सकते हैं’. इस मैसेज के आखिर में एक लिंक है और इस पर क्लिक करने को कहा गया है. मुमकिन है ये फ्रॉड लिंक होगी जिस पर क्लिक करके आप बुरी तरह फंस सकते हैं और आपके स्मार्टफोन की जानकारियां तक चोरी हो सकती हैं.
जतन ने ट्वीट में शाओमी, मनु जैन, जियो, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम और टीआरएआई को टैग किया है. उन्होंने कहा कि यह खूबसूरत मैसेज मिला ग्रेट डील के साथ और ये फर्जी है.
इस ट्वीट के बाद शाओमी इंडिया हेड और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने इसे री ट्वीट किया है. उन्होंने इस ट्वीट को लेकर लिखा है, ‘यह फर्जी है और आप इस पर भरोसा न करें’
हैरान करने वाला ये है कि मैसेज HP-MISALE के नाम से भेजा गया है. टार्गेट यूजर को ये फ्रॉड आसानी से अपना निशाना बना सकते हैं. क्योंकि देखने में ये सेल के प्रोमोशन जैसा ही लगता है. ऐसे में यूजर्स लिंक पर क्लिक करें और इसके बाद जाहिर है उनसे जरूरी जानकारियां दर्ज करने को कहा जाएगा. इनमें उनके बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारियां भी होंगी. ऐसे में आसानी से फ्रॉड करने वाला टार्गेट यूजर्स को ठग सकता है.
हमारा सलाह है कि आप ऐसे मैसेज को रिपोर्ट करें और इस पर कभी भरोसा न करें. ऐसे लिंक पर क्लिक करके अपनी कोई भी जानकारी दर्ज न करें. लिंक को क्लिक करने से बचें और किसी दूसरे को फॉर्वर्ड भी न करें.