scorecardresearch
 

Redmi Go से भी सस्ता हुआ Nokia 1, जानिए दोनों में क्या है अंतर

एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 1 की कीमत कम कर दी है. यह Android Go पर चलने वाला स्मार्टफोन है और अब ये Redmi Go से भी सस्ता हो गया है.

Advertisement
X
Nokia 1 प्राइस कट
Nokia 1 प्राइस कट

एचमडी ग्लोबल ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia 1 की कीमत कम कर दी है. भारत में Nokia 1 को पिछले साल 5,499 रुपये में लॉन्च किया था. हाल ही में शाओमी ने भी Android Go पर चलने वाला Redmi Go लॉन्च कर दिया है. इसलिए मार्केट को देखते हुए नोकिया ने Nokia 1 की कीमत घटा दी है. अब Nokia 1 भारत में 3,999 रुपये में उपलब्ध है.

Xaiomi का Redmi Go पिछले महीने ही भारत में लॉन्च हुआ है. इस फोन की कीमत 4,499 रुपये है और ये कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. यानी अब दोनों स्मार्टफोन्स की टक्कर और भी तेज हो जाएगी. क्योंकि अब Redmi Go इस प्लेटफॉर्म पर चलने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन नहीं रहा.

Android Go दरअसल गूगल का एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के लिए कस्टमाइज किया गया है. इस इस तरह से डिजाइन और डेवेलप किया गया है कि यह कम रैम, मेमोरी और प्रोसेसर पर स्मूद काम करे. इसके लिए गूगल ने कई खास लाइट ऐप भी डिजाइन किए हैं. इनमें गूगल गो, असिस्टेंट गो और मैप्स गो जैसे ऐप्स शामिल हैं.

Advertisement

Nokia 1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें 1GB रैम के साथ 8GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 1.1GHz क्वॉड कोर MediaTek MT6737M प्रॉसेसर दिया गया है. फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.  इस फोन की बैटरी 2,150 mAh की बैटरी है.

Redmi Go के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 425 प्रॉसेसर दिया गया है और इसमें 1GB रैम है. इंटर्नल मेमोरी 8GB की है और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है. इस फोन की बैटरी 3,000mAh की है.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Nokia 1 के मुकाबले Redmi Go आगे है. लेकिन अब Nokia 1 की कीमत भी कम हो गई है ऐसे में दोनों की टक्कर अच्छी खासी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement