एक अच्छा कैमरा स्मार्टफोन को स्मार्ट बनाता है और अच्छे कैमरे की खासियत होती है इसमें लगा एलईडी फ्लैश. पहले सिंगल एलईडी और अब डुअल एलईडी फ्लैश. कई स्मार्टफोन में तीन एलईडी फ्लैश भी मिल रहे हैं. लेकिन अगर किसी फोन में 10 एलईडी फ्लैश वाला कैमरा हो तो कैसा होगा. जाहिर है अंधेरे में तस्वीर लेने के लिए अब तक का सबसे बेहतर स्मार्टफोन कैमरा साबित होगा.
मेटल स्मार्टफोन बनाने के लिए पॉपुलर कंपनी मीजू के अगले स्मार्टफोन में 10 एलईडी फ्लैश मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Meizu Pro 6 में कंपनी ने कैमरे के नीचे दिए एक सर्कल में 10 एलईडी फैलैश लगाया है. आपको बता दें कि इस फोन 13 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.
6GB रैम के साथ आएगा यह फोन
खबरों के मुताबिक इस फोन की सबसे खास बात इसमें दिया जाने वाला 6GB रैम होगा. इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए जाएंगे जिनमें से एक में 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी होगी. दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB इन्बिल्ट मेमोरी होने की चर्चा है.
गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में फ्लैगशिप स्मार्टफोन Meizu Pro 6 का टीजर जारी किया है. इसमें इसके रियर कैमरे के नीचे एक रिंग दिख रही है. हालांकि इससे यह बता पाना मुश्किल है कि रिंग में कितने फ्लैश हैं. अब इसका पता तो फोन के लॉन्च होने के बाद ही चलेगा.