साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर LG भारत में 14 अप्रैल को K सिरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी मीडिया इन्वाइट भेजना शुरू कर दिया है. कंपनी दो 4G LTE सपोर्ट वाले स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, क्योंकि कंपनी ने इन्वाइट में LG for 4G पर ज्दादा जोर दिया है.
हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कौन से स्मार्टफोन्स होंगे . उम्मीद है कि वो K7 और K10 डिवाइस ही होंगे जिसे इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में पेश किया गया था.
ग्लोबल कीमत के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतें 15,000 रुपये के अंदर हो सकती हैं. गौरतलब है ये स्मार्टफोन्स हाई एंड स्मार्टफोन्स की तरह ही फोटोग्राफी करने के काबिल होंगे.
लास वेगस के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान इसके दो वैरिएंट पेश किए गए थे . फिलहाल यह साफ नहीं है कि कंपनी इनमें से एक वैरिएंट लॉन्च करेगी या दोनों. बहरहाल जो भी हो लेकिन इतना साफ है कि ये स्मार्टफोन लुक के मामले में इस सेग्मेंट के दूसरे फोन को पीछे छोड़ता नजर आ रहा है.