पिछले कुछ साल से ब्लैकबेरी का स्मार्टफोन बिजनेस लगातार नुकसान में है. कंपनी ने कई बार इसका इशारा भी किया है कि अगर मोबाइल बिजनेस फायदे में नहीं आया तो इसे बंद कर दिया जाएगा.
हाल ही में कंपनी ने एक नई स्ट्रैटिजी अपनाई और एंड्रॉयड ओएस वाला स्मार्टफोन Priv लॉन्च किया. लेकिन यह स्मार्टफोन भी बाजार में अपनी पैठ जमाने में नाकामयाब ही रहा.
ब्लैकबेरी के सीईओ जॉन शेन कंपनी की कमान संभालने के बाद पहली बार भारत आए हैं. उन्होंने कहा कि इस साल 20,000 से 25,000 रुपये वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. अब कम से कम इस बात की अफवाह बंद हो जाएगी की कि कंपनी स्मार्टफोन बिजनेस बंद करने वाली है.
इकोनोमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ब्लैकबेरी की तरफ से $300 से $400 के स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं. उन्होंने इस बात का अंदेशा भी जताया है कि कम दाम स्मार्टफोन के बाजार में ब्लैकबेरी दूसरे डिवाइस से मुकाबला कर पाती है या नहीं.
उन्होंने यह भी माना कि कुछ वजहों से Priv लोगों को लुभाने ज्यादा कामयाब नहीं रहा हैं. इसके पीछे इसका महंगा होना और गलत समय पर लॉन्चिंग भी रहा है. उनके मुताबिक दूसरी कंपनियां हर रेंज के स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं, और ऐसा हम नहीं कर सकते.