चीनी स्मार्टफोन मेकर Phicomm ने भारत में 4G बजट स्मार्टफोन Clue 630 लॉन्च किया है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी खासियत इसमे दिया गया LTE सपोर्ट और HD ऑडियो सपोर्ट है.
इस डुअल सिम सपोर्ट वाले स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 210 क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.
इसमें 5 इंच की WVGA स्क्री लगाई है. बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस दिया गया है और इसकी बैट्री 2,300mAh की है.
कंपनी का दावा है कि इसकी बैट्री 250घंटे का स्टैंडबाइ और 7 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी शामिल है. भारतीय बाजार में इसे माइक्रोमैक्स और इंटेक्स के बजट स्मार्टफोन से टक्कर मिलेगी.