scorecardresearch
 

मंगलवार को लॉन्च होगा Xiaomi Redmi 1S, कीमत सिर्फ 6,999!

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Mi3 की जबरदस्त सफलता के बाद चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi अब Redmi 1S लॉन्च करने की तैयारी में है. बताया जाता है कि कंपनी 26 अगस्त यानी मंगलवार को यह फोन लॉन्चकरेगी. यह फोन 4.7 इंच डिस्प्ले से लैस होगा और इसकी कीमत सिर्फ 6,999 रुपये है. यानी इसका सीधा असर Moto E, माइक्रोमैक्स, सैमसंग और अन्य बजट फोन पर पड़ने वाला है.

Advertisement
X
Mi3 की सफलता के बाद लॉन्च हो रहा xiami redmi 1S
Mi3 की सफलता के बाद लॉन्च हो रहा xiami redmi 1S

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Mi3 की जबरदस्त सफलता के बाद चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अब Redmi 1S लॉन्च करने की तैयारी में है. बताया जाता है कि कंपनी 26 अगस्त यानी मंगलवार को यह फोन लॉन्च करेगी. यह फोन 4.7 इंच डिस्प्ले से लैस होगा और इसकी कीमत सिर्फ 6,999 रुपये है. यानी इसका सीधा असर Moto E, माइक्रोमैक्स, सैमसंग और अन्य बजट फोन पर पड़ने वाला है.

जानकारी के मुताबिक, Xiaomi Redmi 1S एक डुअल सिम फोन है और इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड के लिए इस 3G फोन में 1.6GHz का क्वाड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा है, जबकि इसमें 1GB रैम है. बेहतर पावर बैकअप के लिए फोन में 2400mAh की बैटरी लगी हुई है.

Xiaomi Redmi 1S का पूरा ब्योरा:
डिस्प्ले- 4.70 इंच (720x1280 px)
प्रोसेसर- 1.6GHz quad-core Snapdragon 400 SoC, Adreno 305 GPU
रैम- 1GB
एंड्रॉयड- 4.3 जेली बीन
कैमरा- 8 mp रियर कैमरा
मेमोरी- 8GB इंटरनल (32 GB एक्सटर्नल)
बैटरी- 2400mAh
कनेक्टि‍विटी- 3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi, Bluetooth 4.0
कीमत- 6,999 रुपये

Advertisement
Advertisement