Tecno जल्द ही भारतीय बाजार में एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी ने Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है. ब्रांड ने इस फोन को ट्विटर पर टीज किया है. हालांकि, टीजर में स्मार्टफोन की लॉन्च डेट तो पता नहीं चली है, लेकिन इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत जरूर मिले हैं. टीजर में कंफर्म हो गया है कि इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी.
एक और ट्वीट में टेक्नो ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन को शोकेश किया है. इसमें फोन के कैमरा फीचर्स भी शेयर किए हैं. रियर साइड में Tecno Pop 5 Pro डुअल फिनिश के साथ आएगा और इसमें रेगुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ड्यू ड्रॉप स्टाइल नॉच वाली स्क्रीन देगी. फोन थिन बेजल के साथ आएगा, जो नीचे की ओर थोड़ा मोटा होगा. हैंडसेट में 8MP का एआई फीचर्ड डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा.
स्मार्टफोन में 3GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलेगा. हालांकि, डिवाइस की अन्य डिटेल्स टेक्नो ने शेयर नहीं की है. हाल में ही PassionateGeeks की रिपोर्ट के मुताबिक, Tecno Pop 5 Pro में 6.52 inch की HD+ स्क्रीन मिलेगी. डिवाइस MediaTek Helio A22 चिपसेट के साथ आ सकता है.
यह स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुए Tecno Pop 5 LTE से बेहतर फीचर्स के साथ आएगा. बता दें कि Tecno Pop 5 LTE भारत में 6,299 रुपये में लॉन्च हुआ है. इसमें 6.52 inch की HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 480 nits की ब्राइटनेस और 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है. डिवाइस Helio A25 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 2GB RAM और 32GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है.
स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 8MP का है और सेकेंडरी लेंस 2MP का है. इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन 5000mAh की बैटरी, IPX2 splash resistance और 4G सपोर्ट के साथ आता है. हैंडसेट Android 11 पर बेस्ड HiOS 7.6 पर काम करता है.