scorecardresearch
 

Virat Kohli World Cup 2023 Records: 3 शतक, 6 अर्धशतक, औसत 95 पार... हाथ से फिसली ट्रॉफी लेकिन वर्ल्ड कप के किंग रहे कोहली

विराट कोहली के बल्ले ने इस वर्ल्ड कप में जमकर आग उगली. उन्होंने 11 पारियों में 765 रन बनाए. इसमें 3 सेंचुरी और 6 हाफ-सेंचुरी भी शामिल हैं. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले विराट का इस लीग में एवरेज 95.62 रहा.

Advertisement
X
विराट कोहली ने विश्वकप में कुल 765 रन बनाए
विराट कोहली ने विश्वकप में कुल 765 रन बनाए

Virat Kohli World Cup 2023 Records: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में खूब गरजा. किंग कोहली ने विश्वकप में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बने. कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50वां शतक लगाया. उन्होंने 279वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए. वर्ल्ड कप 2023 में विराट ने तीन शतक और 6 अर्धशतक बनाए.

कोहली ने विश्वकप में 11 मैच खेलकर 765 रन बनाए. वह तीन मैचों में नॉट आउट भी रहे. विराट के बल्ले से जब भी रन निकले, भारत के लिए लकी साबित रहे. उन्होंने कई पारियों में भारतीय टीम को संकट से उबारा. 

किंग कोहली वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बनाए थे. लीग में विराट का बेस्ट स्कोर भी 117 ही था. 

कोहली ने गेंदबाजी में भी आजमाए हाथ

किंग कोहली ने 11 मैचों में 847 गेंदों का सामना करते हुए 765 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 90.31 रहा, जबकि एवरेज 95.62 था. कोहली ने पूरी लीग में 68 चौके और 9 छक्के लगाए. हालांकि वह एक मैच में जीरो पर भी पवेलियन लौटे थे. इस टूर्नामें में विराट ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए. हालांकि उन्होंने सिर्फ 2 मैचों में ही बॉलिंग की. उन्होंने अपने 3.3 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट भी झटका. 

Advertisement

विराट ने जीता प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब

विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता. हालांकि वह इस दौरान निराश नजर आए.

विराट ने ये रिकॉर्ड भी अपने नाम किया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भी कोहली ने 54 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही वह विश्वकप में लगातार 5 मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के के खिलाफ 117 रन, नीदरलैंड के खिलाफ 51 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन और श्रीलंका के खिलाफ 88 रन बनाए थे. उनके अलावा स्टीव स्मिथ भी इस लिस्ट में शामिल हैं, उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में लगातार 5 मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement